4 अगस्त को मनेन्द्रगढ़ के मुक्तिधाम स्वच्छता अभियान आयोजन किया जाएगा ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील मुख्य नगर पालिका अधिकारी की इशहाक खान

मनेन्द्रगढ़. जिला एम,सी बी आगामी 4,अगस्त रविवार को मुक्तिधाम मनेन्द्रगढ़ में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा . लम्बे समय से मुक्तिधाम में साफ सफाई की माँग की जा रही थी इसे देखते हुये यह अभियान शुरू किया जा रहा है.स्वच्छता के इस महा अभियान में जिला प्रशासन, राजस्व विभाग, तहसीलदार कार्यालय, नगर पालिका अधिकारी कर्मचारियों ,जनप्रतिनिधियों समेत आम नागरिकों से बढ़ चढ़ कर शामिल होने का अनुरोध किया गया है मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ मो. इशहाक खान ने आम जनों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील करते हुये बताया कि आगामी रविवार 4,अगस्त को प्रातः 7:30से 10:00बजे तक यह अभियान चलेगा. इसके अलावा आगामी रविवार 11अगस्त 2024 रविवार को मुक्ति धाम परिसर में वृक्षारोपण किया जाएगा. नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोहम्मद इशहाक खान ने आम जनों से इस महा अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया है.