मनेन्द्रगढ़

कोरिया जिला पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा, तीन आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरिया जिला बैकुंठपुर में नाबालिग से सामूबिक दुष्कर्म केस में बड़ी कार्रवाई हुई है. नाबालिग के गर्भवती होने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ है. अभी नाबालिग 4 माह की गर्भवती है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को कोरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार क
कोरिया,नाबालिग का रास्ता रोककर सामूहिक दुष्कर्म की घटना में कोरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस केस में तीन आरोपियों को गिरप्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना चार महीने पुरानी है. उस दौरान नाबालिग स्कूल जा रही थी. उसी समय रास्ता रोककर तीन लोगों ने उसे पहले खंडहर की तरफ लेकर गए. फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी के बाद उसे गर्भपात की दवा खिलाई. तबीयत बिगड़ने पर मामले का खुलासा हुआ.
पिता ने दर्ज कराई शिकायत मामले में नाबालिग के पिता ने 1 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार नाबालिग अपने रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई करती थी. इस बीच उसकी तबीयत खराब हुई. इस दौरान पता चला कि नाबालिग 4 माह की गर्भवती है. नाबालिग ने अपने माता-पिता को बताया कि अप्रैल माह में एक दिन शाम को वो अपने स्कूल से घर आ रही थी. इस दौरान बैल चरा रहे 3 लोगों ने उसका रास्ता रोका फिर उसे खंडहर में ले गए. तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद तीनों ने किसी को भी कुछ भी नहीं बताने को कहा था. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी.,तीनों आरोपी गिरफ्तार: शिकायत के मुताबिक नाबालिग की तबीयत खराब होने पर खुलासा हुआ कि वो गर्भवती है. तीनों आरोपियों ने गर्भवती होने की जानकारी के बाद नाबालिग को गर्भपात की दवा खिलाई थी. इससे उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. इसके बाद उसने घर में सभी को जानकारी दी. नाबालिग के पिता के शिकायत के आधार पर पटना थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button