मनेंद्रगढ़ में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा अंतर्गत आमजनों की समस्याओं का किया जा रहा त्वरित निराकरण

मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी बी नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा अंतर्गत राजस्थान भवन वार्ड क्रमांक 7 में वार्ड शिविर आयोजित की गई है। उक्त शिविर में नपा अध्यक्ष श्रीमति प्रभा पटेल , नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक वासुदेव चौहान के द्वारा निरीक्षण किया गया,वार्ड शिविर में इस पखवाड़े के अंतर्गत डोर टू डोर कलेक्शन, पेयजल, लाईट, सड़क नाली मरम्मत निर्माण कार्य,आवास संबंधी आवेदन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, संपत्तिकर, नामांतरण, भवन निर्माण अनुमति, नियमितीकरण, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राजस्व प्रकरण इत्यादि प्रकार की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया
पखवाड़े के अंतर्गत रसीलुद्दीन, सुशीला देवी, इस्मा देवी, मो.सरफराज, अब्दुल रकीब आदि को इस शिविर के माध्यम से व्यक्तिगत लोन की स्वीकृति मिली। बूटी बाई, छोटे लाल केवट, सीमा, राजेश मांझी सहित 4 व्यक्तियों को को पीएम स्वनिधि का लाभ आबंटित किया गया। साथ ही 14 समूहों को इस पखवाड़े के माध्यम से बैंक लिंकेज स्वीकृत किया गया शिविर के माध्यम से वार्ड क्रमांक 7 के निवासी सुंदर लाल वर्मन को दिव्यांगता को देखते हुए ट्राई साइकिल का वितरण किया गया।
जिला कलेक्टर डी राहुल वेंकट एम,सी,बी के निर्देशानुसार आमजनों को अधिक से अधिक लाभ प्रदाय किए जाने के उद्देश्य से उक्त शिविर में स्वास्थ्य विभाग, उज्जवला योजना, खाद्यान्न विभाग, महिला बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग,जन्म मृत्यु विभाग, एनयूएलएम, पीएम स्वानिधि, मोबाइल मेडिकल यूनिट के सभी सदस्यों के साथ नगर पालिका की पूरी टीम उपस्थित रही
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद श्याम सुंदर पोद्दार, नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव, आदित्य राज डेविड, बबिता कौर, अजमुद्दीन अंसारी, सोनाली गुप्ता, नपा के उप अभियंता पवन कुमार साहू, प्रेम प्रकाश दुबे, नम्रता सिंह, राजस्व उप निरीक्षक शिवनारायण मिंज, सहा राजस्व निरीक्षक अमजद खान, एनयूएलएम सिटी मैनेजर सूची पांडे, संतोष श्रीवास्तव, पवन खरे, सुशील कुमार, रंजिता बड़ा, स्वच्छता प्रभारी विजय मिश्रा, विनोद चतुर्वेदी, सफाई दरोगा मुनताज अहमद, बलि राम कुर्रे, सौरभ यादव, धीरज कौशिक, मोबाइल मेडिकल यूनिट प्रभारी हिमांशु वर्मा, कविता जयसवाल एवम बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहकर अपनी समस्याओं का निराकरण प्राप्त किया