व्यापारियों से रूबरू होना और उनकी समस्या का समाधान करना_चेंबर का मुख्य उद्देश्य चेंबर महामंत्री अजय भसीन

रायपुर इंडियन जागरण,छ ग चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई द्वारा आयोजित ‘आभार दिल से’ इस अभियान को व्यापरियों द्वारा अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
व्यापारी वर्ग इस बात को लेकर बेहद प्रसन्न है कि चेम्बर के पदाधिकारियों एवम स्वयं महामंत्री अजय भसीन जी आभार करने व समस्या के समाधान पर चर्चा करते हैअभियान का ये दल सब्जी मंडी सुपेला व सेक्टर 6 ए मार्किट में व्यापरियों से मिला एवम आभार करके सफल 3 वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की सब्जी मंडी सुपेला में अरविंद गुप्ता ने कहा कि भिलाई से प्रतिदिन रायपुर जाकर चेम्बर के कार्यों को व्यापरियों के हित के लिए ,व्यापरियों की जागरूकता के लिए व व्यापरियों के सम्मान के लिए सतत क्रियाशील महामंत्री के रूप में अजय भसीन चेम्बर के लिए तो मील का पत्थर है ही भिलाई क्षेत्र का नाम भी रोशन कर रहे है।
इस आभार यात्रा में व्यापरियों ने बाजार की सुविधाओ पर भी ध्यान केंद्रित कराया।मुख्य रूप से सब्जी मंडी में सफाई, शौचालय व पार्किंग की समस्या से अवगत कराकर समाधान की अपेक्षा रखी।
आभार यात्रा प्रतिदिन अलग अलग मार्किट जाकर व्यापरियों से मुलाकात करती है।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य व्यापरियों से रूबरू होना ,उनकी समस्या को समाधान की ओर ले जाना व अपने चेम्बर के सदस्यों को चेम्बर के विकसित कार्यो से अवगत कराना है
इस यात्रा में भिलाई चेम्बर Results गारगी शंकर मिश्रा,चिन्ना राव,विनय सिंग,प्रेम रतन गहलोत व सुनील मिश्रा शामिल थे