राष्ट्रीय छात्र संगठन एन,एस,यू,आई के कार्यकर्ताओं स्कूल के छात्रों का किया समर्थन मांगना पूरी होने पर करेंगे धरना प्रदर्शन

रायपुर छत्तीसगढ़ 05/08/2024 अगस्त भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) पखांजूर के कार्यकर्ताओं द्वारा पखांजूर स्थित शहीद वीर गैंद सिंह महाविद्यालय में वर्ष 2024—25 के प्रवेश प्रक्रिया शासन के द्वारा निर्धारित नियमों का पालन न करने की जानकारी मिलने पर संगठन के कार्यकर्ता छात्र हित को देखते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य के नाम ज्ञापन सोपा गया! जिसमें इस वर्ष में जो नवीन विद्यार्थियों का प्रवेश महाविद्यालय में कराया गया है उसमें शासन द्वारा निर्धारित नियमों का अबहालना कर प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी के विरोध में ज्ञापन दिया गया है। अंतागढ़ विधानसभा अध्यक्ष शुभाशीष सना ने कहा अगर महाविद्यालय प्रशासन या कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का कार्य किया है तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उक्त पर कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन करेंगे उनका कहना है, कि इसमें होनहार छात्र पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं जो की बिल्कुल ही गलत है इस प्रकार का कार्य अगर हुआ है तो तो पूरा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) इसका निंदा करता है।
ज्ञापन देने में विधानसभा अध्यक्ष सुभाशीष साना, जिला सचिव रमेन सरकार, जिला सचिव IT सेल & सोशल मीडिया कांकेर रोहन बिस्वास, ब्लॉक महासचिव राजेश कुम्भकार, ब्लॉक उपाध्यक्ष शेखर घरामी, विधानसभा सचिव विशाल शील,सुमित मंडल,नीलेश पटारी तथा अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया।