मनेन्द्रगढ़

केल्हारी में सपंन्न हुआ पालक – शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बी,केल्हारी छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा,विभाग,के,निर्देशानुसार 6 अगस्त को स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
केल्हारी प्रांगण में केल्हारी संकुल के शिक्षकों एवं पालकों व गणमान्य अतिथियों की
गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का
शुभारंभ मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन
एवं माल्यार्पण कर किया गया , कार्यक्रम के मुख्य अथिति पीतांबर गुप्ता ,
विशिष्ट अतिथि सरपंच आशा सिह एवं राजस्व निरीक्षक रामप्रताप
सिह , दृगपाल सिह सदस्य जिला पंचायत एवं भाजयुमो जिला महामंत्री धीरज कुमार मौर्य रहे । सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं
छत्तीसगढ़ राज्यगीत के गायन के साथ किया गया । इसके पश्चात मुख्य अतिथियों
का स्वागत स्वामी आत्मानंद,शास.उच्च.माध्यमिक विद्यालय केल्हारी के प्राचार्य
आर. सी. नामदेव व संकुल समन्वयक पी. एन.यादव के द्वारा किया गया
,तत्पश्चात बैठक का उद्देश्य संक्षिप्त रूप में प्राचार्य रामचंद्र नामदेव के द्वारा
संबोधित कर बताया गया शासन द्वारा निर्धारित बैठक के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा
संकुल स्तर पर संचालित सभी विद्यालय के विभिन्न शिक्षकों द्वारा किया गया
,जिसमें मुख्यत बिंदु
जैसे मेरा कोना,छात्र दिनचर्या आदि की चर्चा विभिन्न
व्याख्याताओं व शिक्षकों द्वारा की गई। इसी कड़ी में यह भी बताया गया कि कैसे
बच्चों का सर्वांगीण विकास शासन द्वारा निर्धारित बैठक के इन बिंदुओं पर चर्चा व
विचार एवं अमल करके किया जा सकता है । कार्यक्रम का संचालन स्वामी
आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की शिक्षिका अजना लकड़ा द्वारा
किया गया । बैठक के विभिन्न बिंदुओं
पर चर्चा राजेंद्र श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार
बघेल, शिव कुमार जांगड़े, सिलिना लकड़ा , संकुल समन्वयक पी.
एन यादव. , मनोहर सिहं ,दीपक पटेल , देवन सिहं,पावले ,आर.के.त्रिपाठी , उत्कर्ष सिहं व अजना लकड़ा आदि शिक्षको के द्वारा किया गया
कार्यक्रर्य म के अतं में आशीर्वचन संबोधन आदरणीय मुख्य अतिथि पीतांबर
गुप्ता एवं दृगपाल सिहं व धीरज कुमार मौर्य के द्वारा किया गया । अंत में कार्यक्रर्य में उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों व पालकों का आभार श्री नामदेव के
द्वारा व्यक्त किया गया व राष्ट्रगान गायन के साथ कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button