आईसेक्ट कम्प्युटर सेंटर देवरी ने मनाया अपना 22वां वर्षगांठ ,नए सत्र के विद्यार्थियों का हुआ स्वागत।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा– देवरीबंगला। आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी के 22वां वर्षगांठ के अवसर पर जैन भवन देवरी बंगला में विद्यार्थियों पालकों व नए छात्रों के साथ सामारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों ने अपने अनुभव व मार्गदर्शन साझा किए। संस्था के संचालक भरत देवांगन ने जानकारी दी की आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी का शुभारभ 1 अगस्त 2001 को हुआ. आज संचालन करते 22 वर्ष पूर्ण हो गया है. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आईसेक्ट देवरी का सफर के बारे में बताया की ये सफर बहुत कठिनाई व संघर्ष से भरा था। जिसे कठोर परिश्रम, धर्य, लगन के साथ आंचलिक ग्रामीणों को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की सेवाएँ देते हुए निरन्तर समय के अनुसार अपने आप को टेक्नोलॉजी से अपडेट करते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से 22 वर्ष का सफर तय किया। यह संस्था कंप्यूटर डिप्लोमा के साथ-साथ समस्त गतिविधियों स्पोर्ट्स, सप्ताहिक सामान्य ज्ञान सेमिनार, वार्षिक उत्सव, शैक्षणिक भ्रमण, निःरोजगार मेला, ऑफिस कार्य व स्किल डेवलपमेंट का समावेश कर विद्याथियो को पूर्ण रूप से दक्ष व सक्षम बनाने की का कार्य कर रही है। डिजिटल गाँव केंद्र होने के कारण निःशुल्क नैलेट कोर्स और बोस्च ब्रिज व माइक्रोसॉफ्ट राईस प्रोजेक्ट के साथ विद्याथियो को लाभान्वित कर रहे है। अतिथियों ने विद्याथियो को सफलता के लिए मार्गदर्शन- बैंक ऑफ बड़ौदा, देवरी के शाखा प्रबंधक अरविन्द लोहिया ने प्रेरना दायक बाते बताई और दो जरूरतमंद विद्याथियों को कंप्यूटर कोर्स डी.सी.ए. एवं पी.जी.डी.सी.ए. कोर्स करने के लिए आर्थिक रूप से मदद करने की घोषणा की।
प्रतियोगी परीक्षा की होगी निःशुल्क कोचिंग– शिक्षक माधव साहू ने बताया कि ग्राम देवरी में समस्त प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए निः शुल्क कोचिंग क्लास देवरी में 10 दिवस के अन्दर कोचिग प्रारंभ की जायेगी। जनपद उपाध्यक्ष पोषण बनपेला ने निःशुल्क कोचिग के लिए साहू सदन, नर्मदा धाम, सुर्सुली पर संचालित करने की सहमति दी. भरत देवांगन ने 20 चेयर सहयोग देने की बात की. शिक्षक महेंद्र देशमुख ने प्रशासनिक अधिकारी की तैयारी के बारे में मार्गदर्शन दिए और निशुल्क कोचिग क्लास में अपनी सेवा देने की बात कही। आईसेक्ट देवरी के प्रथम बैच के स्टूडेंट्स रहे सी. बी. हिरवानी (शिक्षक) ने अपने और संस्था के संघर्षपूर्ण सफर के बारे में जानकारी दिए. टीनेश्वर बघेल, विवेक वैष्णव, गजेन्द्र सिन्हा, शिव धरमगुड़े, नुकम दास साहू, संतोष जैन, उमेद चैहान, केवल देवांगन व समस्त अतिथियों ने भी सभा को संबोधित किया। आयोजन में योगेश्वर निषाद, जितेन्द चैबे, निखिल, नारायण साहू, राजेश वासन, डामन निषाद, मिथलेश निर्मलकर, ओमप्रकाश भूआर्य, सीना वैष्णव, हिमांचल यादव, घंसू कोठारी, जितेन्द्र सोनवानी, आदित्या प्रजापति, योगेश साहू, महादेव यादव, तिलोक, देवेन्द्र देवांगन, अर्चित दुबे, गीतू साहू, चंचल, श्रीमति पायल देवांगन एवं समस्त विद्यार्थी ने इस कार्यकम को सफल बनाने में बहुमूल्य योगदान दिए।