छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई द्वारा बहुप्रतिष्ठित कार्यक्रम जिंदगी न मिलेगी दोबारा कार्यक्रम का आगाज किया गया प्रदेश चेंबर के महामंत्री अजय भसीन रहे उपस्थित अतिथि के रूप में

रायपुर इंडियन जागरण की खबर कार्यक्रम सेंट थॉमस कालेज रूवाबांधा में शुभारंभ किया गया।
जिंदगी न मिलेगी दोबारा भिलाई चेम्बर का एक प्रशंसनीय जागरूकता कार्यक्रम है जो पिछले आठ वर्षों से लगातार स्कूलों व कालेजो में किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में प्रमुख चार विषयो पर छात्र छात्राओं को जागरूक किया जाता है,आत्मनिर्भर व स्वालंबन विषय पर महामंत्री अजय भसीन ने संबोधित करते हुए बताया कि विकसित भारत की तस्वीर आप युवा साथियों के स्वालंबन से ही संभव है अमृत काल एक स्वर्णिम अवसर है जहां हम आत्मनिर्भरता के साथ एक नये भारत का निर्माण करें।
भिलाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने स्वरोजगार विषय को लेते हुए छात्रों को बताया कि आप नोकरी देने वाले बने अपना व्यवसाय अपना स्टार्टअप प्रारम्भ कर अन्य लोगो आप रोजगार दे।उन्होंने बताया किस तरह oyo स्टार्टअप हुआ किस तरह आजकल चाय की फ्रेंचाइजी दी जा रही है ये सब युवा इनोवेशन है,स्वास्थ्य के विषय पर असीम सहगल ने जानकारी दी कि स्वस्थ शरीर के लिए प्रोटीन का महत्व ,मिनरल्स विटामिन की उपयोगिता पर जानकारी दी उन्होंने बताया कि अपने एक भोजन में 30 प्रतिशत प्रोटीन 30 प्रतिशत फाइबर व 60 प्रतिशत गुड कार्बोहाइड्रेट संयमित भोजन है,इस कार्यशाला में शिक्षा के बाद क्या इस विषय पर सी ए प्रभजीत सिंह ने अपनी बात रखी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा चेम्बर व्यापारियों के साथ तो हमेशा खड़ा रहता है ये भी प्रशंसनीय है छात्र छात्राओं को भी जागरूक करता है,कार्यक्रम में विशेष रूप से महेश बंसल,ट्रैफिक पुलिस से राजमणि सिंह,सुमन कनोजे,राकेश मल्होत्रा,मनोहर कृष्णानी,शंकर सचदेव,प्रेम गहलोत,चिन्ना राव,हेमंत अरोरा व अनेक प्रमुख रूप से चेंबर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन उपस्थित थे, और पदाधिकारी सेंट थॉमस कालेज के प्रिंसिपल डॉ रेमोन् ने चेम्बर के पदाधिकारियों का स्वागत किया,सभी छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई मैं शपथ लेता हूं कि आत्मनिर्भर व विकसित भारत के लिए अपना पूर्ण समर्पण दूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि जंक फूड का सेवन नही करूँगा पौष्टिक भोजन को प्राथमिकता दूंगा। मैं शपथ लेता हूं मैं ट्रैफिक नियमों का पालन करूँगा और शिक्षा का बेहतर उपयोग समाज व राष्ट्र के लिए करूँगा,कार्यक्रम के बाद वृक्षारोपण भी किया गया,मंच संचालन सुनील मिश्रा ने किया।