मनेन्द्रगढ़

कक्षा छठवीं की अध्यनरत तनीषा बोथरा स्वतंत्रता दिवस पर मेरा भारत महान थीम पर एक पेंटिंग बनाई जिससे जिला के लोगों ने बहुत ही सराहना की और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा

मनेन्द्रगढ़ जिला एएमसीबी एएचपीएस में क्लास 6 में अध्यानारत तनीषा बोथरा ने स्वतंत्रता दिवस पर मेरा भारत महान विषय लेकर एक पेंटिंग बनाई है जिसमें वीर साथियों को याद करते हुए तिरंगे झंडे का ध्वजारोहण करते हुए दिखाया गया है जिससे लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, तनीषा बोथरा, तुषार बोथरा की बेटी हैं उनके दादा जयचंद बोथरा ने हमेशा तनीषा को पेंटिग के लिए आशीर्वाद देते रहे हैं। जयचंद बोथरा ने बताया कि तनीषा बोथरा को बचपन से ही पेंटिंग का शौक है, ऐसी कई पेंटिंग उन्होंने बनाई हैं हमेशा वह चाहती थी मेरी पेंटिंग को सराय जाए लोगों के बीच जिससे मेरा उत्साह बना रहे और मैं अच्छी तरीके से पेंटिंग बना सकूं और परिवार के बीच मुझे प्रोत्साहन मिलता रहा और आगे भी मिलता रहेगा जो कि मेरे सपना पूरा,हो सके जिस परिवार का नाम रोशन कर सकूं

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button