मनेन्द्रगढ़

संभाग स्तरीय योग प्रतियोगिता में बेलबहरा हायर सेकेंडरी के बच्चों ने लहराया परचम और विद्यालय का नाम किया रोशन

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी के छात्र नेअंबिकापुर के अभिरुचि केंद्र में आयोजित संभाग स्तरीय योग प्रतियोगिता में बेलबहरा हायर सेकंडरी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता 14 वर्ष, 17 वर्ष, और 19 वर्ष के आयु वर्ग में आयोजित की गई थी जिसमें हायर सेकेंडरी बेलबहरा के ग्रामीण अंचल से आने वाले छात्रों ने अपना परचम लहराते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होकर अपने विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया इससे विद्यालय परिवार गौरवान्वित है।
व्याख्याता सुषमा टोप्पो और व्याख्याता मंजू बघेल के कुशल मार्गदर्शन में अंडर-19 में कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान की छात्रा अमृता रवि एवं अंडर 17में कक्षा ग्यारहवीं के भरत तथा कक्षा नवमी के छात्र कमलेश चयनित हुए।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा के प्राचार्य द्वारा बच्चों और अभिभावकों को बधाई देते हुए उन्हें आगामी 28 अगस्त को दुर्ग में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा क्योंकि मेहनत और अधिक प्रयास से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है और राष्ट्रीय स्तर पर भी चयनित होने के लिए शुभकामनाएं भी दी। पूर्व में भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बाल विज्ञान नाटिका 2024 प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया था। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिन छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था उन्हें 15 अगस्त 2024 को आजादी के 78वीं वर्षगांठ पर इन छात्रों को संस्था प्रमुख बलराज पाल एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा एवं वर्तमान सरपंच परमेश्वर सिंह एवं भूतपूर्व सरपंच श्रीमती प्रभा सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया,इसी कड़ी में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी प्रतिभा सम्मान देकर प्राचार्य के द्वारा सम्मानित किया गया। वार्षिक परीक्षा परिणाम 2023 24 में हाई स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा अंजलि साहू 82.5 प्रतिशत कक्षा 12वीं कॉमर्स ग्रुप के सनी राम प्रथम 12वीं साइंस ग्रुप से द्वितीय स्थान प्रिया रजवाड़े एवं कक्षा 12वीं की ही निधि को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button