मनेन्द्रगढ़

रेड क्रॉस दिवस पर मनेंद्रगढ़ में हुआ बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन, दस रक्तदाताओं ने किया स्वेच्छा से रक्तदान

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी,8 मई रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा एमसीबी,जिले के केंद्रीय चिकित्सालय, मनेन्द्रगढ़ स्थित ब्लड बैंक में एक बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कलेक्टर एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
शिविर में कुल 10 स्वेच्छा सेवी रक्तदाताओं ने भाग लिया। रक्तदान करने वालों में रविन्द्र महतो, मनोज डी. चौरसिया, शंभू, उदयभान सिंह, समीर खान, नरोत्तम शर्मा, श्रीमती निशा, सुमित अग्रवाल, प्रतीक गोयल और जिला जनसंपर्क विभाग से , भीम शामिल रहे विशेष बात यह रही कि रक्तदाताओं में एक महिला, श्रीमती निशा, ने भी हिस्सा लेकर समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। वहीं रक्तदान के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले समाजसेवी सुमित अग्रवाल ने भी रक्तदान कर मानवीयता की मिसाल कायम की। ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ. लवलेश गुप्ता ने बताया कि अब क्षेत्र में रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य नियमित रूप से जनजागरण कर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं जिससे रक्तदान की भावना समाज में प्रबल हो रही है। रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन शैलेश जैन ने इस अवसर पर कहा, जिले के नागरिकों द्वारा किया गया यह प्रयास न केवल मानवता की मिसाल है बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता को भी नई दिशा प्रदान करता है उन्होंने कहा कि यह शिविर यह सिद्ध करता है कि जब उद्देश्य जनसेवा हो, तो समाज के सभी वर्ग-चाहे महिला हो या युवा-एकजुट होकर आगे आते हैं। यह रक्तदान शिविर रेड क्रॉस दिवस की भावना को साकार करते हुए सेवा, समर्पण और मानवीयता का उत्कृष्ट उदाहरण बना

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button