जन जागरूकता अभियानएकल प्लास्टिक एकत्रीकरण गतिविधि हाई स्कूल पिपरिया मे कराया गया, डॉ विनोद पांडेय

मनेन्द्रगढ़ एमसीबी पंचायत जिला स्वच्छ भारत मिशन एमसीबी के अंतर्गत जिले के समस्त विद्यालय में एक उपयोगी प्लास्टिक एकत्रीकरण अभियान के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल पिपरिया में प्राचार्य डॉ विनोद पांडेय ने छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण व पर्यावरण के नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा कुरकुरे, बिस्किट, मसाला, सब्जी आदि के रेपर को इकट्ठा करने तथा विद्यालय आते समय रास्ते में मिलने वाले प्लास्टिक को विद्यालय लाने को कहा तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई साथ ही जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम हाई स्कूल पिपरिया क छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्ती लेकर रैली निकाले व प्लास्टिक मुक्त बनाने नारे लगाए तत्पश्चात विशाल मानव श्रृंखला बनाया तथा स्वच्छता का संदेश दिया ताकि आगे वाली पीढ़ी प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को समझ सके, इस कार्यक्रम में डॉ विनोद पांडेय प्राचार्य,उषा किरण सिंह, जरीना परवीन, संगीता तिवारी, अबुल कमर, शर्मिष्ठा दत्ता, कदम कुंवर, राजेश चौधरी, कल्पना वर्मा, एव गौरीशंकर और
छात्र-छात्राए उपस्थित रहे