मनेन्द्रगढ़

कलेक्टर जनदर्शन में समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे रहे आम नागरिक,कलेक्टर जनदर्शन में 21 आवेदन हुए प्राप्त

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी 27 अगस्त कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन मे जिले के अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे अपर कलेक्टर के समक्ष रखा। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं,जनदर्शन में कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए के जनदर्शन में प्रधान सिंह निवासी फुलझर प्रार्थी का प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दूसरे व्यक्ति के खाते में अंतरित हो जाने के संबंध में,वसुंधरा महिला स्व सहा० समूह चनवारीडाड लोकसभा निर्वाचन 2024 के चुनाव कार्य के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नाश्ता एवं भोजन के देयक का भुगतान के सम्बन्ध में,
संजय कुमार गुप्ता निवासी मनेन्द्रगढ़ स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्र में डॉक्टर की कमी के संबंध में, जनकपुर कलेस्टर जनकपुर कलेस्टर की राशि की अनियमितता जाँच के सम्बन्ध में,समस्त महिला समूह निवासी जनकपुर जनकपुर कलेस्टर के पदाधिकारियों का चुनाव विभाग के अधिकारियों के द्वारा गलत करने के सम्बन्ध में , अशोक कुमार निवासी बूलॉकीटोला विकलांग हेतु स्कूटी प्रदान करने के सम्बन्ध में, अनंत कुमार सिंह निवासी चैनपुर भूमि के सम्बन्ध में, धूपत सिंह निवासी चैनपुर अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में, सुन्दी बाई- दुर्गावती ज्योति -सेमवती -पार्वती निवासी डोड्डकी मेसर्स चरवाही इण्डेन ग्रामीण वितरक द्वारा सिलेण्डर का वितरण कराए जाने के सम्बन्ध मे, मित्रा प्रसाद गुप्ता निवासी मनेन्द्रगढ़ कार्यालय केल्हारी के कोटवार राजू के द्वारा नामांतरण कराने हेतु राशि की माँग करने के संबंध में, समस्त सब्जी मंडी सब्जी विक्रेता मनेन्द्रगढ़ स्थाई रूप से सब्जी मंडी के स्थान के संबंध मे,
पार्वती निवासी मगौरा भूमि के सम्बन्ध में,अनिल कुमार कोरी निवासी मनेन्द्रगढ़ अभिलेख दुरुस्त कराकर ऋण पुस्तिका दिलाये जाने के सम्बन्ध मे, गोविन्द सिंह निवासी लोहारी अभिलेख से नाम विलोपित करने के सम्बन्ध में, मेवालाल निवासी मनेन्द्रगढ़ भृत्य कलेक्टर दर नौकरी दिलाये जाने के संबंध में,अभिषेक कुमार पाण्डेय निवासी मनेन्द्रगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पोडीडीह में निर्धारित सेटअप से अधिक कर्मचारियों के नियुक्ति सम्बन्ध में,रामप्रसाद निवासी बोरीडाड सीमांकन नकल प्राप्त करने के सम्बन्ध में, योगिता निवासी चावड़ा लंबित बिल के भुकतान के सम्बन्ध में, ज्ञानी सिंह निवासी खोगापानी बैंक प्रबंधक के द्वारा धोखाधड़ी किये जाने के सम्बन्ध में, कोमलचंद्र साहू निवासी मनेन्द्रगढ़ भूमि के सम्बन्ध में, रामप्रिय निवासी मनेन्द्रगढ द्वारा आम रास्ता रोके जाने के सम्बन्ध में,शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button