मनेन्द्रगढ़

मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस बाइक चोरों को पड़ा और भेजा जेल शहर काफी दिनों से हो रही थी बाइक चोरी सिटी पुलिस के द्वारा पकड़े जा सकते हैं बाइक चोर

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बी सिटी कोतवाली मामले इस प्रकार है आरोपी,1 खेलन पाल उर्फ़ खेलावन पिता स्व रूपलाल पाल उम्र 48 निवासी बिजुरी( 3) आरोपी साथ में थे
22 अगस्त .2024 को प्रार्थी राजेश बोथरा निवासी गुरु नानक चौक मनेन्द्रगढ़ का थाना उपस्थित, होकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया की यह द 13 अगस्त .2024 को अपनी होंडा लीवो मोटरसाइकिल क्रमांक एम,पी 65 एम,बी 9846 को अपने घर के बाहर खड़ा किया था सुबह 8:30 बजे अपने घर से बाहर निकल कर देखा तो इसकी मोटरसाइकिल नहीं थी कोई अज्ञात चोर कर ले गया था प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 277 2024 धारा 303/2 बी एन एस कायम कर विवेचना में लिया गया प्रार्थी दिलीप यादव निवासी चैनपुर का 26 अगस्त 2024 को थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह 19 अगस्त 2024 दिनांक को अपनी प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक सी,जी 16 , सी एम 6532 से शासकीय अस्पताल मनेन्द्रगढ़ के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर,11:30 बजे अस्पताल के अंदर अपने मरीज कर्मचारियों को देखने के लिए गया था 12:00 बजे दिन वापस आया तो इसकी मोटरसाइकिल नहीं थी कोई अज्ञात चोरी कर ले गया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 277/ 2024 धारा 303.2 बी.एन.एस कायम कर विवेचना में लिया गया पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अंकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक जिला एमसीबी चंद्र मोहन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडागवांकर के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए टोप्पो के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर टीम द्वारा सी,टी,वी फुटेज के आधार पर आरोपी खेलन पाल उर्फ खिलावन दल प्रताप सिंह तथा शेर सिंह के मेमोरेंडम कथन के आधार पर चोरी गए उपरोक्त दोनों मोटरसाइकिलों को जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सुनील तिवारी सउनी चेतन राम राजवाडे और इश्तियाक खान पुष्पकल सिंह हेमंत मिंज आरक्षक जितेंद्र ठाकुर भूपेंद्र यादव राकेश तिवारी एवं सैनिक वियन श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button