मनेन्द्रगढ़

संकटमोचन हनुमान मंदिर श्री कृष्ण छठी उत्सव काफी संख्या में शामिल हुए भक्त

मनेन्द्रगढ़.जिला,एमसीबीशहर के वार्ड क्रमांक 12 स्थित प्राचीन संकटमोचन हनुमान मंदिर कृष्ण छठी उत्सव का अभूतपूर्व आयोजन किया गया.आयोजन में क्षेत्र के श्रद्धालु जन काफी संख्या में शामिल हुये. उल्लेखनीय है कि वार्ड क्रमांक 12 में सीएमओ बंगला के सामने प्राचीन संकटमोचन हनुमान मंदिर स्थित है. इस मंदिर में सभीआयोजन,उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किये जाते हैं. गत दिनों मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव आयोजित किया गया. जन्माष्टमी के छठवें दिन श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में श्री कृष्ण छटी उत्सव आयोजित किया गया. इस दौरान मंदिर परिसर में विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.आयोजन को सफल बनाने में लक्ष्मी जायसवाल, ऋतू पाठक,माया कश्यप,रीना मजूमदर,ऋतूअग्रवाल,रोजी सिंह,नीतू ,सरिता पाण्डेय,पिंकीजायसवाल,सरला,तिवारी,देवी ,पुष्पा,पाठक,बबता गुप्ता,चंदा अग्रवाल,रानी साहू,सुमन जायसवाल,अनुपमा सिंह,अर्चना,किरन राय,अनीता सिंह,सुरेश पटेल,सुमन पटेल,ताशु जायसवाल, ज्योति कश्यप ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया . आयोजन के दौरान कई बच्चे राधा कृष्ण के रूप में सजे हुए थे. निर्णायकों के निर्णय के अनुसार उत्कृष्ट झांकी का पुरस्कार गुनगुन पाठक कृष्णा के रूप में और पीहू राधारानी के रूप में सम्मानित किया गया. इस मौके पर उपस्थित जनों को जानकारी देते हुए मंदिर से जुड़ी लक्ष्मी जायसवाल नहीं बताया कि मंदिर में प्रत्येक मंगलवार शनिवार को विशेष आयोजन होते हैं. वहीं जो लोग अपने बच्चों के जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ के अवसर पर सुंदरकांड, अखंड मानस, श्री हनुमान जी का विशेष श्रंगार करवाना चाहते हो वे मंदिर में आकर उनसे संपर्क कर सकते हैं.

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button