मनेन्द्रगढ़

*जिले के ग्राम पंचायत नारायणपुर में पीएम जनमन पीवीटीजी न्याय महाभियान के तहत शिविरों का आयोजन *मौके पर विभिन्न योजनाओं का दिया जा रहा लाभ*

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी,31 अगस्त जिले के ग्राम पंचायत नारायणपुर में प्रधानमंत्री जनजातिय विकास न्याय महाभियान (पीएम जनमन) के तहत पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातिय समूह) के लिए उनके बसाहटों में शिविरों का आयोजन किया गया। इस महाभियान का उद्देश्य के अंतर्गत पीवीटीजी समुदायों को आधार कार्ड , आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन योजना जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है इसके साथ ही आवश्यक सुविधाएं जैसे पक्का आवास संपर्क सड़के, विद्युतीकरण और पेयजल सुविधाएं भी तेजी से उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाए जाए रहे है। शिविर मे विशेष पिछड़ी बैगा जनजातियो को पीएमजनमन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा हैं। शिविर के माध्यम से विशेष रूप से बैगा जनजाति के लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयों का वितरण किया जा रहा हैं।आज आयोजित शिविर के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बसाहट में कुल 11आधार कार्ड , 5 आयुष्मान भारत कार्ड , 15 पीएम किसान सम्मान निधि योजना , 2 किसान क्रेडिट कार्ड एवं 8 सिकल सेल टेसटिंग किया गया। शिविर में हितग्राहियो को विभागीय योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करने की सुविधा के साथ ही योजना से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं। शिविर के आयोजन का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाने एवं उन्हें मुख्य धारा से जोड़ना है इस अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधि, जिला स्तरीय सरकारी अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button