तहसीलदार केल्हारी हुए अवैध,सामुदाईक स्वास्थ्य केंद्र के जमीन हुआ अतिक्रमा हटवाया

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी के केल्हारी में इन दिनों लगातार अवैध शासकीय भूमि अस्पताल की भूमि भंडार की भूमि में अतिक्रमण जारी है अभि हाल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जमीन में सुरेष गुप्ता द्वारा 10,,12कालम की बिल्डिंग बनाने के फिराक में अतिक्रमण सुरु किया गया था जिसे तहसीलदार केल्हारी ने अपने दल बल सहित आकर उक्त कब्जा को हटवा दिया।और यह संदेश भी दिए अब कोई अतिक्रमण नहीं होगा तहसीलदार केल्हारी के इस कार्य की कुछ लोग प्रसंसा कर रहे तो कुछ लोग एक पक्षीय कार्यवाही बता रहे हैं,क्युकी जिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भूमि से सुरेश गुप्ता का कब्जा हटाया गया वही बगल में करीब 4,5रूम का बिल्डिंग बनाकर कब्जा किया गया है, उस बिल्डिंग के लिए क्यूं सक्त नही हुए तहसीलदार केल्हारी केल्हारी तुर्रा टोला में कई सारे बिल्डिंग अवैध रूप से शासकीय भूमि पर कब्जा कर बना लिया गया तो क्यूं चुप्पी साधे थे तहसीलदार केल्हारी केवल एक कब्जा हटाकर क्या केल्हारी अवैध कब्जा मुक्त बन गया।। आपको बता दे जो बिल्डिंग 4,5रूम का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्
के जमीन पर बनी हुई है वो भी इन्ही तहसीलदार के टाइम में बनाई गई है तो क्यूं सक्त नहीं हुए तहसीलदार केल्हारी, यही सब कार्य तहसीलदार केल्हारी के कार्यों पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा। अब देखना होगा की कब कार्यवाही उक्त बिल्डिंगो पर होगी या मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।।