मनेन्द्रगढ़

हिंदू सभा के जिला संयोजक सुदर्शन अग्रवाल ने सभी पदाधिकारी को संगठन के हित में कार्य करने का आग्रह किया

मनेन्द्रगढ़,जिला,एमसीबी,हिन्दू सभा मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी हैं. की कार्यकारिणी घोषित करते हुये हिन्दू सभा के जिला
संयोजक सुदर्शन अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों को संगठन हित में कार्य करने का आग्रह किया है. हिन्दू सभा जिला एमसीबी में सर्वसम्मति से घोषित कार्यकारिणी में अध्यक्ष राम,चरित,द्विवेदी,महामन्त्री अपूर्वकर,कोषाध्यक्ष – जयचन्द बोथरा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष – दिनेश्वर मिश्रा, उपाध्यक्ष उमाशंकर पासी, उपाध्यक्ष शैलेश जैन व विधिक सलाहकार के रूप में,अधि.मनोज,त्रिपाठी,अधि. आशीष सिंह, अधि. राजकुमार गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है.इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्यों में सभाजीत यादव,बबलू दास, तुलसी उपाध्याय,रवि सिंह,हेमराज सेन,सोहन सोनी,रामआसरे राय,
अधि.राजेन्द्र,तिवारी,राजेन्द्र चोपडा, तुलसी उपाध्याय,जयन्ती लाल यादव, ललित सेन, हरिशंकर पाण्डेय को शामिल किया गया है.इसी क्रम में हिन्दू सभा में महिला संयोजक के रूप में श्रीमती अनुपमा निशि व सह संयोजक के रूप में श्रीमती जया कर को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही हिन्दू सभा के संयोजक सुदर्शन अग्रवाल ने महिला पदाधिकारियों से शीघ्र ही महिला इकाई का गठन करने हेतु निर्देशित किया है.महिलाओं को संस्था से जोड़ने की जिम्मेदारी महिला संयोजक एवं सह संयोजक को दी गई है।हिन्दू सभा के संयोजक सुदर्शन अग्रवाल द्वारा पदाधिकारियों को जिले में संगठन का विस्तार करने का दायित्व दिया गया. कार्यक्रम में चुने गए पदाधिकारियों को राष्ट्र निर्माण के लिए हिंदुओं के सम्मान, लव जिहाद एवं क्षेत्र मे हो रहे धर्मान्तरण के विरोध में कार्य करने को तत्पर रहने को कहा गया.इसके साथ ही समय-समय पर हिंदुओं को जागृत करने के लिए सम्मेलन का आयोजन करना,धर्म परिवर्तन के विरोध में आवाज उठाना शामिल है.

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button