नगर पंचायत नई लेदरी में अध्यक्ष सरोज यादव के अगुवाई में हुई स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की शुरुवात, विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी नई लेदरी,मंगलवार,17 सितंबर को नगर पंचायत नई लेदरी में स्वच्छता अभियान से जुड़े विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,उल्लेखनीय है कि स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा के तारतम्य में 17 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता अभियान से जुड़े विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिसके तहत 17 सितंबर 2024 को नगर पंचायत नई लेदरी द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज यादव के अगुवाई में विद्यालयीन छात्र छात्राओं के साथ नगर भ्रमण कर स्वच्छता रैली निकाली गई, जहां स्वच्छता अभियान से जुड़े स्लोगन, संदेश नगर में गूंजा। तत्पश्चात् नगर पंचायत नई लेदरी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण व श्रम दान कर स्वच्छता के कार्यों में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं स्वच्छता प्रभारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी पसीना बहाते दिखे।
कार्यक्रम के अंत में नगर को स्वच्छ बनाये रखने हेतु स्वच्छता शपथ दिलाई गई इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज यादव सहित नगर के वरिष्ठ जन, पार्षदगण, नगर पंचायत नई लेदरी के अधिकारी कर्मचारी एवं नई लेदरी के विद्यालयीन छात्र छात्राओं व शिक्षकगण उपस्थित रहे।