स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हाई स्कूल पिपरिया में बनाई गई मानव श्रृंखला लोगों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक।

मनेन्द्रगढ़ एमसीबी जिले के शासकीय हाई स्कूल पिपरिया एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शासन के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ विनोद पांडे के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल रैली निकाली गई तथा मानव श्रृंखला बनाकर शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई गई। छात्र-छात्राएं रैली के दौरान विभिन्न स्वच्छता संबंधी नारे लगा रहे थे तथा ग्रामीणो और दुकानदारों को स्वच्छता के बारे में विस्तार से बात कर स्वच्छता अपनाने की बात कह रहे थे इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विनोद पांडे ने सभी ग्रामवासियों से आग्रह किया की आइए, इस स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाएं। इस अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक स्वस्थ और विकसित समाज की ओर बढ़ने का मार्ग भी प्रशस्त करता है।
रैली में उषा किरण सिंह, जरीना परवीन, संगीता तिवारी, शर्मिष्ठा दत्ता, अब्दुल कमर, राजेश चौधरी, कल्पना वर्मा, मेरी क्लारा तथा गौरीशंकर एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।