कलेक्टर जनदर्शन में अपने समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे आम नागरिकआज कलेक्टर जनदर्शन में 34 आवेदन हुए प्राप्त

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी,1 अक्टूबर कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए के जनदर्शन में आवेदक डालूराम चेरवा निवासी डिहुली ने समाज कल्याण विभाग द्वारा विकलांग कोटा से पुत्र के इलाज के संबंध में, मुनमुन जैन निवासी चिरमिरी महिलाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिए जाने के संबंध में, मो. क्यूम खान निवासी मनेंद्रगढ़ बिल का भुगतान न किए जाने के संबध में, भवन सिंह पावले निवासी डोमनापारा सौर ऊर्जा टंकी पानी के संबंध में, सोन कुमारी निवासी मुक्तियार पारा ट्री गार्ड की राशि भुगतान करने के संबंध में, कुन्ती बाई निवासी सलका भूमि के संबंध में, राधा निवासी बेलबहारा भूमि के संबंध में, बलराम सिंह निवासी चिरमिरी क्षतिपूर्ति राशि दिलाने के संबंध में, राकेश कुमार शरद निवासी मनेंद्रगढ़ विकलांग व्यक्ति को पुनः नौकरी में लिए जाने के संबंध में, नईम खान निवासी मनेंद्रगढ़, भूमि के संबंध में, कौशिल्या निवासी मनवारी ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों व्दारा हो रहे भ्रष्टाचार एवं दलाली प्रथा के संबंध में, बृजलाल निवासी सलका भूमि के संबंध में, अरविन्द कुमार निवासी मनेंद्रगढ़ नवगठित जिला एमसीबी में जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने के संबंध में, महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार निवासी मनेंद्रगढ़ शासकीय उचित मूल्य की दुकान आई. डी. क्रमांक 531002011 को स्थगित करने के संबंध में, पार्वती निवासी लालपुर विधवा पेंशन न मिलने के संबंध में, बाबी बाई निवासी घटाई भूमि का पट्टा प्राप्त कराने के संबंध में, देवकी निवासी घटाई भूमि के संबंध में, सुमित्रा निवासी घटाई भूमि के संबंध में, जवाहर प्रसाद निवासी छिपछिपी सुरेश सिंह के द्वारा मारपीट करने के संबंध में, पूर्व सरपंच निवासी सोस प्रा.शा. सोस में शिक्षक नियुक्त करने के संबंध में, सीमा हस्सा निवासी आमाखेरवा भूमि के संबंध में, टिंकू अग्रदरी निवासी चिरमिरी व्यक्तिगत अपकृत्य कर जान माल की सुरक्षा खतरे में डाले जाने के संबध में, रेहाना परवीन निवासी मनेंद्रगढ़ शासकीय उचित मूल्य की दुकान आई. डी. क्रमांक 531002012 के आबंटन किए जाने के संबंध में, मुनमुन जैन निवासी चिरमिरी महिला स्वावलंबन कार्य हेतु भवन उपलब्ध कराने के संबंध में, विनय प्रताप सिंह निवासी ताराबहरा कार्यालय नहीं खोलने व लापरवाही करने के संबंध में, मीरा सरकार निवासी खोंगापानी आवास के संबंध में, शंकर सिंह मार्काे निवासी भुमका पेंशन भुगतान के संबंध में, सोनू निवासी झगराखाण्ड समस्या का समाधान करने के संबंध में, राधा सिंह निवासी मनेंद्रगढ़ भूमि के संबंध में, रामकरन निवासी तेंदुडाड भूमि के संबंध में, लाखमन निवासी सलका जारी निरस्तीकरण आदेश की जानकारी के संबंध में, समस्त मोहल्लेवासी निवासी मनेंद्रगढ़ भूमि के संबंध में, समस्त मोहल्लेवासी निवासी मनेंद्रगढ़ सी सी सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने के संबंध में और राधा निवासी कदरेवा सुभमा वत्ती शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला कदरेवा के विरुद्ध शिकायत के संबंध में शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे । कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए