एमसीबी प्रेस क्लब एवं पत्रकार संघ के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 4 अक्टूबर दिन शुक्रवार सुबह 10 बजे पत्रकार भवन चैनपुर में

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी प्रेस क्लब एवं मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ द्वारा 4 अक्टूबर दिन शुक्रवार को पत्रकार भवन चैनपुर में स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से पत्रकार साथी व परिजनों हेतु स्वास्थ्य शिविर आयोजित है किया जा रहा है पत्रकार एमसीबी प्रेस क्लब सभी डॉक्टरों में सहयोग कर रहे हैं जो की बहुत ही सराहनी है एमसी प्रेस क्लब समय-समय पर आयोजित किया जाता है सभी उपस्थित होकर लाभ हानि होंगे
आयोजित शिविर में निम्न डॉक्टर उपस्थित रहेंगे
डॉ- अभया गुप्ता -स्त्री रोग विशेषज्ञ
डॉ पूर्णिमा सिंह -एम.डी. आयुर्वेद
डॉ उषा लकड़ा -सर्जन
डॉ प्रकाश जायसवाल -अस्थि रोग विशेषज्ञ
इस शिविर में मनेंद्रगढ़ के निम्नलिखित डाक्टर भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे
डॉ एम.परवेज खान- एमडी मेडिसन
डॉ सुरेश तिवारी -एमएस (सर्जन)
डॉ-एस. एस. सिंह -शिशु रोग विशेषज्ञ
डॉ एस.पी. गुरिया-एमएस (सर्जन)
डॉ विनय शंकर सिंह -दंत रोग विशेषज्ञ
डॉ अंशुल सिंह -नेत्र रोग विशेषज्ञ
डॉक्टर देंगे अपना कीमती समय और योगदान जो की बहुत ही सराहनी है