ग्राम पंचायत बंजी प्राथमिक शाला दक्षिण पारा,में शिक्षक पालक बैठक रखा गया जिसमें विशेष रूप से समाज सेवक परमेश्वर सिंह मरकाम रहे उपस्थित

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी,पंचायत बंजी के प्राथमिक शाला दक्षिण पारा में शिक्षक पालक बैठक रखा गया जिसमें काफी संख्या में पालक उपस्थित थे और शिक्षकों की उपस्थिति में बैठक हुआ और इस बैठक में सेवानृत्य शिक्षक,परमेश्वर सिंह मरकाम इन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर इस बैठक में शामिल हुए पालकों को विस्तार से समझाये की बच्चों को कैसे पढाई के लिए ध्यान को आकर्षण करवाना है ये सब पालक का जिमेदारी है और साथ में शिक्षक और पालक का मेहनत से बच्चा आगे बढ़ सकता है इस बैठक में नभाग सिंह प्रधान पाठक दक्षिण पारा बंजी,चित्रा तिवारी शिक्षिका,मीना केरकेट्टा शिक्षिका,पूर्व शाला अध्यक्ष सुखदेव सिंह,अमित जायसवाल शिक्षक,कृष्ण कुमार शिक्षक,और शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे रामदीन पंच,परमेश्वर सिंह,हिरदन सिंह दौलत सिंह,रामसिंह बैगा,देवेन्द्र सिंह और काफी संख्या में उपस्थित ग्रामीण जान थे