मनेन्द्रगढ़

शासकीय मां महामाया महाविद्यालय खडगांव गुणवंता के आधार पर ग्रेड देने वाले नैक पियर टीम ने दौरा किया था जिसमें महाविद्यालय को बी ग्रेड प्राप्त हुआ

मनेन्द्रगढ़ जिला एनसीबीविगत 24 व 25 सितंबर को शासकीय मां महामाया महाविद्यालय खड़गवां में महाविद्यालयों को गुणवत्ता के आधार पर ग्रेडिंग देने वाली नैक पियर टीम ने दौरा किया था जिसमें इस महाविद्यालय को “बी” ग्रेड प्राप्त हुआ है उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ अजय कुमार सोनी ने बताया कि नैक की स्थापना, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सितंबर 1994 में बैंगलोर में की थी. इसका मकसद, देश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करना है. नैक की पीयर टीम, केवल उन्हीं कॉलेजों का दौरा करती है, जो डी,वी वी सत्यापन के न्यूनतम पूर्व योग्यता चरण को पार कर लेते हैं नैक की पीयर टीम के दौरे के दौरान, संस्थान के हितधारकों के साथ एग्ज़िट मीटिंग भी होती है नैक की पीयर टीम के दौरे के दौरान, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी भी बातचीत के लिए मौजूद रहते हैं.नैक की पीयर टीम के दौरे के बाद, रिपोर्ट संकलित और लिखी जाती है विगत दिनांक 24/09/2024 तथा 25/09/2024 को शासकीय माँ महामाया महाविद्यालय खड़गवां में राष्ट्रीय स्तर के एन ए ए सी पीयर टीम का आगमन हुआ इस टीम के चेयर पर्सन डॉ. अजया कुमार पी.पी. , क्वाडीनेटर डॉ. ओम प्रकाश गुसाईं एवं मेम्बर डॉ. रमनलाल मोदी रहे। दो दिवसों तक चले सतत मूल्यांकन में पीयर टीम के द्वारा महाविद्यालय के गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए परीक्षण किया। इस परीक्षण में नैक द्वारा तय किये मापदण्डों के अनुसार महाविद्यालय के सम्पूर्ण क्रियाकलापों का सफल परीक्षण हुआ एवं इस मूल्यांकन के पश्चात नैक द्वारा महाविद्यालय को बी ग्रेड प्राप्त हुआ। जिससे महाविद्यालय परिवार सहित विद्यार्थियों एवं क्षेत्र के आम नागरिकों में उत्साह एवं हर्ष का माहौल व्याप्त है। संस्था के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सोनी ने महाविद्यालय को बी ग्रेड मिलने पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया साथ ही इस परीक्षा की घड़ी में सहयोग प्रदान करने वाले समस्त विद्यार्थियों, एलुमनी एवं अभिभवकों को भी धन्यवाद प्रेषित किया।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button