मनेन्द्रगढ़

मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका परिषद के द्वारा ओपन जिम का लोकर्पण किया गया मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल

मनेन्द्रगढ़, जिला एमसीबी,स्थित आमाखेरवा रोड वार्ड नंबर 16 रानी दुर्गावती वार्ड में कोरिया नीर के बगल से नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ द्वारा ओपन जिम का लोकार्पण किया गया। इस नवनिर्मित ओपन जिम में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहर की प्रथम महिला नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल , विशिष्ट अतिथि नगर पालिका के उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी एवं वार्ड नंबर 16 की पार्षद श्रीमती उषा यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की साथ ही पीआईसी सदस्य व लोक निर्माण प्रभारी मोहम्मद हुसैन, सभी पार्षदगणों ने ओपन जिम पार्क का उद्घाटन किया।
इस दौरान वार्ड पार्षद श्रीमती उषा यादव ने कहा कि वार्ड में ओपन जिम खोलने से वार्ड के इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण हुआ है
शारीरिक व्यायाम के लिए नौ प्रकार की मशीन लगाई गई हैं जिसमें 15 प्रकार के एक्सरसाइज किया जा सकता है,जिससे आमजनों को शारीरिक व मानसिक रूप से इसका सीधा लाभ मिलेगा। जो कि हमारा एक सपना था जिसे पूरा करने में हमारी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल जिन्होंने अपनी अध्यक्ष निधि से अनुशंसा कर हमारे इस सपने को पूरा किया है जिनका दिल से आभार व्यक्त करते है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल ने कहा कि इस भागदौड़ वाली जिंदगी में लोग अपने आप को चिंता मुक्त रखने के लिए ओपन जिम आयेंगे, कसरत करेंगे और अपने शरीर को फिट बना सकेंगे इस ओपन जिम में हर वर्ग और हर उम्र के लोग यहां आकर वर्जिश कर फिटनेस स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे।
ओपन जिम लगाने की मांग वार्डवासियों द्वारा कई दिनों से की जा रही थी। जिसे शुक्रवार को जनता के लिए पूरी तरह से चालू कर दिया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद ने पार्क में जिम का उद्घाटन होने पर उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद पीआईसी सदस्य नागेंद्र जायसवाल, अजय जायसवाल, गोपाल गुप्ता, मो.सईद,
गौरी केरकेट्टा, हमीदा खातून, जमील शाह, रूबी पाशी, बलबीर सिंह, अनिल एक्का, इमरान खान, गिरधर जायसवाल, पूर्व पार्षद शिवनारायण यादव, गीता पाशी, सूची पाण्डेय, डॉ. रश्मि सोनकर, अंजलि यादव,
शुद्धू लाल वर्मा, हंसनारायण सिंह, डॉ. विनोद पांडे (शिक्षक) अश्वनी सिंह, शुभंकर चक्रवर्ती, परमजीत सिंह कोहली, प्रकाश त्रिपाठी, संजीव सिंह, अतुल अग्रवाल, अमित एलआईसी, हीरा रजक के अलावा इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान, नगर पालिका इंजीनियर नम्रता सिंह, नगर पालिका सफाई प्रभारी मुँताज, आनंद, सुभाष, ठेकेदार अन्ना अन्य वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button