प्रधान आरक्षक तालिब खान की पत्नी एवं बेटी के हत्या पश्चात,जनाजे में जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह सहित जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में आम जनता व पुलिस बल रहे मौजूद

मनेन्द्रगढ़,जिला,एमसीबीआज,सूरजपुर जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी एवं पुत्री का जिला बदर आदतन अपराधी द्वारा बेहद निर्मम तरीके से हत्या कर दिया गया था ।वही गुस्साए भीड़ ने कल अपराधी के घर को भी आग के हवाले कर दिया था । वहीं देर शाम पत्नी महनाज, और बेटी आलिया का शव मनेंद्रगढ़ गृह निवास ले आया गया था। जहां से सुबह करीब 10:00 बजे मौहारपारा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किये जाने हेतु उक्त जनाजे को निकाला गया उक्त दौरान एमसीबी पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने उक्त जनाजे को कंधा दिया जिस दौरान एडिशनल एसपी अशोक वाडेगावकर, एसडीओपी मनेंद्रगढ़ ए. टोप्पो, झगड़ाखंड थाना प्रभारी अमित कश्यप मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील तिवारी सहित अन्य पुलिस परिवार ,आमजनता, जनप्रतिनिधि, हर समुदाय के जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक सभी सामाजिक संस्था के लोग पत्रकार, लोग रहे उपस्थित और अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, पुलिस ने अपनी मुस्तादी दे दी दिखाते हुए आरोपी कुलदीप साहू बलरामपुर बस स्टेशन से किया गिरफ्तार, बस से जाने की फिराक में था झारखंड
