मनेन्द्रगढ़

कलेक्टर जनदर्शन में समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे रहे आम नागरिककलेक्टर जनदर्शन में 23 आवेदन हुए प्राप्त

मनेन्द्रगढ़ जिला,एम,सी,बी 13 अगस्त कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 23 आवेदन प्राप्त हुए के जनदर्शन में आवेदक गुलाब सिंह निवासी कपरिया ने भूमि के संबंध में शिकायत की। साथ ही नेहा सिंह निवासी झगराखण्ड ने पुन जांच करवाने के संबंध में,राजकुमार जायसवाल निवासी पाराडोल भूमि के संबंध में ,शराफत अली निवासी मनेन्द्रगढ़ शहर के गांधी चौक से, बालाजी मेडिकल स्टोर तक एक तरफ की सड़क का अतिक्रमण मुक्त करने के संबंध में, शोर सिंह निवासी साल्हि भूमि के संबंध में, अभिषेक कुमार पाण्डेय निवासी मनेन्द्रगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह में निर्धारित सेटअप से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति की शिकायत के संबंध में, जीवन्ति निवासी केवटी करीब 25वर्ष पुराना पाईप वाला पुल बह जाने के संबंध में,पूनम मौर्य निवासी जनकपुर पेंशन विलम्ब होने के संबंध में, डगौरा निवासी बंदोबस्त त्रुटि सुधार के संबंध में, सिपाही लाल निवासी केलहारी थाना मनेन्द्रगढ़ के द्वारा अवैध रूप से बस संचालन गुडागर्दी से बस चलाने पर कार्यवाई किये जाने के संबंध में, संतोष कुमार निवासी सलका ने भूमि के संबंध में, ललन सिंह निवासी परसगढ़ी मेरे बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त ना होने के संबंध में, ललन सिंह बलंद निवासी पेंडरी ट्रांसफार्मर बदलवाने के संबंध में, विकास कुमार खड़गवा अनुकम्पा नियुक्ति प्रदाय करने के संबंध में, रितू सिंह निवासी मुक्तियार पारा नक्शा खसरा नंबर ऑनलाइन कराने के संबंध में, प्रदीप कुमार गुप्ता निवासी मानवारी महुआ के पेड़ पर जबरदस्ती कब्ज़ा करने के संबंध में, अंजू सांधे निवासी जनकपुर समूह की मजदूरी भुकतान करने के संबंध में, लता सोनी निवासी चिरमिरी राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि के संबंध में, देव नारायण निवासी पाराडोल संपत सिंह,गनपत सिंह एवं अर्जुन सिंह के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के संबंध में, राम सकल निवासी पोड़ी पट्टा निरस्त किये जाए के संबंध में, प्रेमा बाई निवासी मनेन्द्रगढ़ रामप्रिय द्वारा रास्ता रोके जाने के संबंध में,संतोष श्रीवास निवासी झगराखाण्ड प्रधानमंत्री मुद्रा योजन के तहत ऋण प्रदाय हेतु आदेशित करने बाबत, मोहम्मद रशीद कुरैशी निवासी मनेन्द्रगढ़ भूमि के संबंध में शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button