मनेन्द्रगढ़

छत्तीसगढ़बचपन प्ले स्कूल में आयोजित किया मॉम एंड मी डांस का आयोजन किया गया काम्पटीशन आयोजन विद्यालय प्ले बचपन स्कूल में

मनेन्द्रगढ़, जिला एमसीबी शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय बचपन प्ले स्कूल में मॉम एंड मी डांस कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। उक्त कॉम्पटीशन में मां को अपने बच्चों के साथ डांस परफॉर्मेंस देना था।कार्यक्रम को चार चरणों में आयोजित किया गया। जिसमें प्ले ग्रुप कक्षा, नर्सरी कक्षा, एलकेजी एवं कक्षा यूकेजी का अलग-अलग कॉम्पटीशन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मुक्ता चौहान मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनेद्रगढ़ एवं श्रीमती वीरांगना श्रीवास्तव प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय झगड़ाखांड उपस्थित रहे, साथ ही संस्था की डायरेक्टर्स श्रीमती ज्योति ताम्रकार, श्रीमती आशी कक्कड़, श्रीमती तोशी अग्रवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रही।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ उनकी माता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं एक से एक शानदार प्रस्तुति दी गई।जिसके कारण निर्णायकों को निर्णय लेने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा क्योंकि सभी प्रतिभागियों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई।प्रतियोगिता में कक्षा प्ले ग्रुप से मनन जैन प्रथम स्थान पर रहे। ऋत्विक चौहान द्वितीय स्थान पर रहे एवं अथर्व मंडल तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं कक्षा नर्सरी से विहाना फरमानिया प्रथम स्थान पर रहे, अर्फीया मेमन एवं आश्वि द्वितीय स्थान पर रहे। कनिष्क शुक्ला एवं आरिका दर्शन तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा एलकेजी से ख्याति दुबे प्रथम स्थान पर,अंशिका गुप्ता द्वितीय स्थान पर एवं वृंदा पोद्दार तृतीय स्थान पर रहे।कक्षा यूकेजी से देवांश केसरवानी प्रथम, जीशान मेमन द्वितीय, एवं आरना गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती मुक्ता चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह का आयोजन करने के लिए मैं विद्यालय परिवार को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने बच्चों के साथ उनकी माता को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका दिया। इतने छोटे उम्र के 2 से 5 साल के बच्चे इन्हें इस तरह से हंसते खिलखिलाते अपनी माता के साथ डांस करता हुआ देखकर अत्यंत आनंदित महसूस कर रही हूं और इस तरह का प्रोग्राम मैं इस क्षेत्र में प्रथम बार देख रही हूं कि इतने छोटे-छोटे बच्चे अपनी माता के साथ इतनी शानदार डांस की प्रस्तुति दे रहे हैं , इस प्रोग्राम का पूरा श्रेय बचपन प्ले स्कूल को जाता है कि उन्होंने इस तरह का प्रोग्राम आयोजित किया।
मैं बचपन स्कूल परिवार से आग्रह करूंगी कि वह इस तरह के प्रोग्राम प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित करते रहे। साथ ही सभी विजेताओं को बधाई दी। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत एक शिक्षिका के रूप में ही की थी और लगातार परिश्रम एवं विभिन्न परीक्षाओं मे उत्तीर्ण कर आज इस मुकाम पर पहुंची हूं। उन्होंने विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया कि वे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किये। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती वीरांगना श्रीवास्तव ने अपने उद्बबोधन में कहा कि बचपन और एकेडमिक हाइट्स विद्यालय हमेशा ही कुछ यूनिक अलग हटके कार्यक्रम करते रहते हैं। मैं इसके पहले भी इस विद्यालय के कार्यक्रमों में आई हूं। मैंने एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के रिजल्ट को भी लगातार देखा है। इस क्षेत्र में इस विद्यालय के बच्चे लगातार टॉप कर रहे हैं, जो की गर्व की बात है। इतने छोटे-छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों को उनकी माता के साथ डांस करते देखना अपने आप में एक अलग ही आनंद की अनुभूति देता है। माता का अपने बच्चों के लिए घर के कामकाज को छोड़कर विद्यालय आकर अपने बच्चों के साथ डांस का परफॉर्मेंस करना मां के प्यार को ही दर्शाता है। उन्होंने कहा कि बचपन स्कूल आकर बच्चा बचपन खोता नहीं है , बल्कि बचपन को जीता है। यहां बच्चे की मासूमियत और उसका बचपन बरकरार रहता है। यहां उनकी एक- एक जरूरतों का ख्याल रखा जाता है संस्था की काउंसलर श्रीमती सोनाली दास ने उपस्थित दोनों मुख्य अतिथियों को धन्यवाद दिया कि इतनी व्यस्तता के बाद भी विद्यालय आए। विद्यालय परिवार अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। साथ ही सभी माता को भी धन्यवाद दिया कि वह अपने व्यस्ततम समय में से समय निकालकर विद्यालय आए एवं अपने बच्चों के लिए अपने बच्चों के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिए ।विद्यालय की डायरेक्टर्स श्रीमती ज्योति ताम्रकार, श्रीमती आशी कक्कड़, श्रीमती तोशी अग्रवाल ने उपस्थित दोनों अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं उन्हें धन्यवाद व्यापित किया।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतियोगियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओ राधा पांडे, वैष्णवी जायसवाल, साधना सिंह, शिवांगी जयसवाल, रुचि सेन, पुष्पा सिंह, नंदिनी साहू, शिल्पी सिन्हा, आरिका खान, नेहा मिश्रा, प्रियंका सिंह, रेखा दोहरे, श्रीति मुखर्जी, सबा परवीन, पूजा सोंधिया, राशि गुप्ता, राकेश पटवा आदि का सराहनीय योगदान रहा

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button