मनेन्द्रगढ़

सामाजिक संस्था श्रद्धा महिला मंडल सफाई मित्र का सम्मान और सामाजिक करों से प्रेरित होकर समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाते हुए अध्यक्ष विनीत शर्मा

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी,गत दिवस एसईसीएल की सामाजिक संस्था श्रद्धा महिला मंडल सफाई मित्रों का सम्मान के अंतर्गत जागृति महिला समिति हसदेव क्षेत्र द्वारा श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल की अध्यक्ष पूनम मिश्रा एवं उनके सहयोगियों के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए हसदेव क्षेत्र की जागृति महिला समिति की अध्यक्ष विनीता शर्मा के मार्गदर्शन में अंबेडकर कॉलोनी केंद्रीय चिकित्सालय मनेन्द्रगढ़ में सफाई मित्रों का सम्मान कपड़े साड़ी मिठाई दिये बत्ती तेल की बोतल देकर किया गया और सफाई मित्रों के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि सफाई कर्मी हमारे समाज के नायक हैं न केवल आसपास के वातावरण को साफ रखते रखते हैं बल्कि हमारे स्वास्थ्य और सुरक्षा का भी ध्यान रखते हैं उनकी मेहनत और संघर्ष हमें हमेशा प्रेरित करते हैं यह हमारे लिए जरूरी है कि हम उनके योगदान से समझे और सराहे इसकी उनकी मेहनत और समर्पण का कोई मोल नहीं होता लेकिन हमें इनका आदर व सम्मान करना चाहिए और सुरक्षित दिवाली कैसे मनाए इसके लिए कुछ सुझाव भी दिए जैसे आतिशबाजी सावधानी से करें बच्चों पर नजर रखें घर को साफ रखें इलेक्ट्रिकल तारों और उपकरणों का सही तरीके से उपयोग करें पानी की व्यवस्था रखें अपने पास प्राथमिक उपचार किट रखें इन सुझावों का पालन करके आप सुरक्षित वा खुशहाल दिवाली मना सकते हैं
इस अवसर पर जागृति महिला समिति की अध्यक्ष विनीता शर्मा और समिति के सदस्यों जिसमें पुष्पा सिंह सरिता सिंह तृप्ति पांडे पूनम रानी मीनू सिंह ममता रानी शांति सिंह प्रभा राम ज्योति कुमार प्रगति गुप्ता अनुराधा पांडे शदीप शिखा रावत डॉक्टर नेहा सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button