मनेन्द्रगढ़

स्लग – केल्हारी (केलुआ)_ मजदूरी के लिए महीनों से पंचायत का लगा रहे चक्कर फिर भी नही मिल रही मजदूरी

मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी बी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाला वनांचल छेत्र ग्राम पंचायत केलुआ में आमादमक में 17 मार्च को सी. सी. सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया था जिसकी मजदूरी अभी तक मजदूरों को नही दी गई है। लगभग 5 महीनो से मजदूर मजदूरी के लिए पंचायतों का चक्कर लगा रहे है और मजदूरी के नाम पर उन्हें तारीखे दी जा रही है। पंचायत सरपंच केलुआ से पूछने पर ज्ञात हुआ की पंचायत द्वारा कार्य पूर्ण करके कार्य का लेखा जोखा जिला, जनपद में जमा किए लगभग 3 महीने बीत चुके है परंतु वहां से ही मजदूरी भुगतान राशि नही आ रही है , जिससे लोगो को मजदूरी भुगतान नही हो पाई है। इतने दिनो से भुगतान नही होने से मजदूर अपने हक के पैसों के लिए दर दर भटक रहा है और पंचायत जब पहुंचते है मजदूर तब उन्हे मजदूरी की जगह दिन और तारीखे बताई जाती है। मजदूर हर बताए तारीखों पर पंचायत पहुंचती है और उन्हे पुनः तारीखे दे दी जाती है। बता दे की ग्राम पंचायत केलुआ के आमादमक में विकास के नाम पर एक ही सी. सी. सड़क निर्माण का कार्य हुआ है जिसकी मजदूरी भुगतान भी नही किया गया है। आमादामक जाने के लिए भी कच्ची सड़क में बड़े बड़े गड्ढे होने की वजह से मोटरसाइकिल के अलावा अन्य बड़ी गाड़ियों का जाना संभव नहीं है। मजदूरों को मजदूरी न मिलने से है अक्रोशित। मजदूरी कब मिलेगी इसकी आस लगाए बैठे मजदूरों को पंचायत में महीनो से पेसी देना पड़ रहा है

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button