मनेन्द्रगढ़

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हुए कार्यक्रम, सुबह 7:00 मनेन्द्रगढ़ भगत सिंह चौक आयोजित किया गया काफी संख्या में लोग,राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर होने वाली रन फॉर यूनिटी मे हुए शामिल

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी पर मन की बात,कार्यक्रम में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 31 अक्टूबर को दीपावली होने की वजह से इस बार 29 अक्टूबर यानि मंगलवार को रन फॉर यूनिट का आयोजन किया जाएगा,प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसमें हिस्सा लेने और देश की एकता के मंत्र के साथ फिटनेस के मंत्र को भी हर तरफ फैलाने का आग्रह किया वंही
राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने और राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ के कार्यक्रम आयोजित किया तथा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में इसकी घोषणा की प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जी की जयंती के दिन ही दीपावली का पर्व भी है हम हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी आयोजन करते हैं दीपावली की वजह से इस बार 29 अक्टूबर यानि मंगलवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसमें हिस्सा लेने और देश की एकता के मंत्र के साथ ही फिटनेस के मंत्र को भी हर तरफ फैलाने का आग्रह किया
जिसको लेकर मनेन्द्रगढ़ जिला मुख्यालय स्थित भगत सिंग तिराहा मे सुबह 7 साथ भाजपा जिला अध्यक्ष, कोरिया व पुलिस अधीक्षक ने भगत सिंग तिरहा मे लोहपुरुष बल्ल्भ भाई पटेल जी की छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एकता की दौड़ 2024 को प्रारम्भ किया गया तथा उक्त दौड़ भगत सिंह तिराहा से प्रारम्भ हो आमाखेरवा स्थित मैदान मे सम्पन्न हुआ जिसमे रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ मे सभी शाशकीय कर्मचारी छात्र छात्राएं भी शामिल हो दौड़ मे शामिल हो प्रथम ,दुतिय एवं अन्य सांत्वना पुरुस्कार दे सम्मानित किया गया इस अवसर पर
मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल केशरवानी , कलेक्टर डी राहुल वेंकेट, पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंग,अपर कलेक्टर अनिल सिदार सहित जिला के अन्य अधिकारी व भाजपा के आशीष मजूमदार, संजय गुप्ता सहित अन्य लोग और काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button