रायपुर

रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन का दिपावली मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न

रायपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश इंडियन जागरण खबर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन का दिपावली मिलन होटल एरिना में रखा गया| संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी ने सभी सदस्यों को दीपावली की बधाई दीप जलाकर दी एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी भी विशेष रूप से सम्लित हुए | इस अवसर पर उन्होंने रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के सभी सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दी|
तत्पश्चात संस्था के उपाध्यक्ष विक्रम व्यास ने बताया कि इस शुभ अवसर पर लकी ड्रॉ के द्वारा सोने – चाँदी के सिक्कों का भी वितरण किया गया |इस शुभ अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी,कार्य कारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव,राम मध्यान, वाशु मखीजा, शंकर बजाज, टी एस रेड्डी एवं रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के संरक्षक: ,गिरीश सिंघवी, मंगल शाह, सुशील सराफ, गोविंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष:अमित अग्रवाल :, विक्रम व्यास, रमेश जैन, , नीरज गोयल , निलेश बुद्धभट्टी, , पवन लुनिया, ,आयुष अग्रवाल, सचिन जैन, नवीन अग्रवाल, हितेश जैन,योगेश सोमानी, लीलाधर शर्मा, मुरली गिल्डा, जितेंद्र हाड़ा, विक्रम सिंह, विजय तिवारी, सचिदानंद तिवारी, देवेन्द्र यादव, प्रसेनजित सिंह, आदि सदस्य उपस्थित थे।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button