मनेन्द्रगढ़

मनेंद्रगढ़ ओवरब्रिज का कार्य प्रगति पर, लोगों को फाटक की समस्या से मिलेगी राहत

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी के विकास में रेलवे की ओर से निर्माणाधीन पुल में बुधवार को 5 घंटे का मेगा ब्लॉक कर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज पर विशाल गाटरों को स्थापित किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तैयार हो जाने से रेलवे फाटक पर घंटो इंतजार करने की समस्या अब समाप्त हो जाएगी। जिससे यातायात को गति मिलेगी और दुर्घटनाओं को टाला जा सकेगा। पुल के निर्माण होने जाने से मनेन्द्रगढ़ की सुंदरता को भी चार चांद लगेंगे एवं आवागमन सुगम होगा। रेलवे विभाग के द्वारा पुल निर्माण को लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है। पुल निर्माण के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी जिसे देखते हुए रेलवे ने मांग पूरी की और रेलवे पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। दोनों तरफ के ढांचा तैयार होने के पश्चात बुधवार को गाटरों को उठाने के लिए दो हैवी क्रेन 400 टन और 100 टन मशीन लगाई गई है जहां लगभग 50 मजदूर लगे हुए है। वहीं इसे देखने वालों की भारी भीड़ जुटी हुई है।ज्ञात हो कि अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर अंडरपास बनाये जाने थे जिसके अंतर्गत ओवर ब्रिज सं.बी.सी. 2 मौहारपारा लेवल क्रॉसिंग मनेन्द्रगढ़ के इस पुल का वर्चुअल शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 फरवरी को रेलवे स्टेशन मनेन्द्रगढ़ में किया गया था। भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह की उपस्थिति में किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। जिसे मूर्त रूप दिया जा रहा है।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button