मनेन्द्रगढ़

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल विद्यालय में बाल दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हमारे भारत देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी,में रिंग रोड अवस्थित सीबीएसई संबद्ध प्रसिद्ध विद्यालय दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में बाल दिवस का कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ बसंत कुमार तिवारी द्वारा मां सरस्वती एवं देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया तत्पश्चात चाचा नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय के शिक्षकों एवं समनव्यकों द्वारा प्रातः सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रार्थना ,छात्र – प्रतिज्ञा, समाचार, सुविचार प्रस्तुत किए गए तत्पश्चात प्राचार्य डॉक्टर बसंत कुमार तिवारी ने बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि बच्चे एक घर, समाज और एक दुनिया को खुशहाल बनाते हैं बच्चों की एक मुस्कान किसी भी मुश्किल हालात को आसान बना सकती है इतना ही नहीं बच्चों की जिज्ञासा की वजह से हम भी हर दिन कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित होते हैं बच्चे हमारे देश का भविष्य है और उन्हें स्वस्थ, शिक्षित और खुशहाल देखना हम सभी की कामना है, बच्चों की पढ़ाई लिखाई सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं होती है पढ़ाई का मतलब है नई चीज सीखना,नए अनुभव हासिल करना और हर दिन खुद को बेहतर बनाने के लिए मेहनत करना है,आज बाल दिवस के मौके पर हम आप सभी को हर दिन बेहतर बनने के लिए प्रेरित करते हैं। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय की शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा सुमधुर गीत, भाषण, प्रश्नोत्तरी, नृत्य, नाटक इत्यादि कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात् कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्राचार्य एवं सभी कक्षाओं के छात्र- छात्राओं द्वारा केक काटा गया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया, प्रातः सभा की समापन के पश्चात विद्यालय के निदेशिका श्रीमती पूनम सिंह द्वारा सभी बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं विद्यालय की तरफ से भेंट प्रदान किया गया, अपने सन्देश में श्रीमति पूनम सिंह ने कहा कि आज 14 नवंबर है जो कि हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन भी है पंडित नेहरू एक महान लेखक होने के साथ एक इतिहासकार भी थे जिन्होंने आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, आज सरकार और कई गैर सरकारी संगठन बच्चों के विकास में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं जैसे मिड डे मील,मुफ्त शिक्षा, छात्रवृत्ति जैसी अनेक योजनाएं शुरू की गई है परंतु अभी भी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है हमें बच्चों को बाल तस्करी, बाल विवाह, यौन शोषण और बाल श्रम जैसी बुराइयों से बचने के लिए यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मिले आज के इस विशेष अवसर पर ‘दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल’ परिवार सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है क्योंकि बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button