छत्तीसगढ़ चांपा के वरिष्ठ कांग्रेसी ने वक्फ,बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज को दी समझाइए अनाप-शनाप बयान देखकर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं

छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने अपना बयान जारी करते हुए कहा सत्य के नशे में वक्फ अध्यक्ष अयामी राज बौरा गए हैं बोर्ड, अनाप शनाप बयान में कहा गया है कि सुरखिया मांगना चाहते हैं: इब्राहिम मेमन
हरि अग्रवाल का फोटो हरि अग्रवाल17 नवंबर, 2024315
सत्य के नशे में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अयामी राज बौरा गए हैं, अनाप शनाप बयान में डेक सुर्खिया मांगना चाहते हैं: इब्राहिम मेमन चौथा स्तंभ || कंसोल कॉर्पटेक
एक टीवी चैनल को दिए गए अपने बयान में छत्तीसगढ़ राज्य के वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अयामी राज ने मस्जिदों में जुमे की नमाज के पहले की तकरीर को वक्फ बोर्ड से एक भव्य स्थापना की बात कही है। इस पर चांपा जांजगीर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता इब्राहिम मेमन ने एक बयान जारी कर कहा है कि राज सत्य के पागल में चोर अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं इसी तरह किसी भी हद तक गिर के लिए आ सकते हैं ऐसी बयानबाजी बाजी से मुस्लिम समाज को कटघरे में खड़ा करने की ओछी कल्पना की हम असहमत शब्दों में निंदा करते हैं,इब्राहिम मेमन ने आगे कहा कि मस्जिदों के इमाम का बहुत बड़ा मरतबा होता है और वह पवित्र रूप से धार्मिक और कुरानो जदीस का दर्शन करता है और तकरीरें कुरान और हदीश की खाकी में ही होता है।रही बात ईसाइत राज की ओर से मुसलमानों पर कथित तौर पर आरोप लगाया जाना चाहिए तो उन्हें ये जानकारी होनी चाहिए कि मस्जिद में जहां इमाम इमाम तकरीर ने उन्हें मेम्बरे रसूल कहा है वहां से ये जानकारी मुसलमानों को मिलती है। और यदि इसकी जानकारी नहीं है तो पुष्टिकरण विवरण से पहले जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। इब्राहिम मेमन ने कहा कि राय राज ओछी राजनीति करने के लिए अमादा है सुरखिया मांगने के लिए इस तरह की ब्यानबाजी कर रहे हैं जो बेहद निंदनीय है अगर भविष्य में ऐसा कोई दावा पेश करता है तो समाज कानूनी बहस के लिए बर्बाद हो जाएगा।