मनेन्द्रगढ़

द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब्स ऑफ़ इंडिया डिस्ट्रिक्ट 323G3 मोगली रिपोर्ट में सफल पूर्वक संपन्न हुआ

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी सत्र 2024 .25 के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट WE अनीता फरमानिया जी के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट की द्वितीय कैबिनेट बैठक कृषविन एवं मल्टीप्ल अधिकारिक यात्रा काति आयोजन बांधवगढ़ की मनोरम वनों भूमि
मोगली रिसोर्ट में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से विराजमान हुई
मुंबई से पधारी मल्टीप्ल डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट WE रजनी शेट्टी जी
फैलोशिप ट्रिप
द्वितीय केबिनेट बैठक एवं मल्टीप्ल आधिकारिक यात्रा
की अध्यक्षता की
डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट 323G3 की WE अनीता फरमानिया जी ने
अति विशिष्ट अतिथि चार्टर्ड प्रेसीडेंटवी अनीता अग्रवाल जी वी चीफ एडवाइजर अंशु गोयल जी संरक्षिका वी लता आर्या जी
विशिष्ट अतिथि मल्टीपल सचिव WE आरती भाटिया जी
मल्टीपल कोषाध्यक्ष WE चित्र मेलमाने जी
मल्टीपल सह सचिव आशा गुप्ता जी
District प्रशासनिक सचिव अलका फरमानिया जी सेवा सचिव गतिविधि वी माधुरी पंडा जी
District कोषाध्यक्ष WE अमरजीत कथूर जी रही
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती और मां भारती के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई
अतिथियों को मंचासीन कर स्वागत गीत वी मधु जैन जी व वीरांगना श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत किया गया
स्वागत नृत्य वी संजू बघेल चिरमिरी द्वारा प्रस्तुत किया गया
मंचा सीन होने के पश्चात
पुष्प गुच्छ श्रीफल शॉल और पिन लगाकर सम्मान किया गया
सभी अतिथियों का डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वी अनीता फरमानिया जी द्वारा
चार्टर्ड प्रेसिडेंट वी अनीता अग्रवाल जी अस्वस्थता वजह से उपस्थित नहीं हो पाई
डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट District
323G3 अनीता फरमानिया जी द्वारा सभा प्रारंभ की घोषणा के पश्चात स्वागत भाषण दिया गया
तत्पश्चात सभा को संबोधित करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत बदंन अभिनंदन किया गया
डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनीता फरमानिया जी ने सभा को संबोधित करते हुए सभी क्लब्स के सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी साथियों का उत्साह वर्धन किया
सचिव प्रतिवेदन
प्रशासनिक वी अलका फरमानिया द्वारा प्रस्तुत किया गया
सचिव प्रतिवेदन सेवा गतिविधि वी माधुरी पंडा जी द्वारा प्रस्तुत किया गया
Distict के आय..व्यय का ब्योरा District कोषाध्यक्ष वी अमरजीत कथूर द्वारा उसके पश्चात सभी एरिया ऑफीसर्स द्वारा अपने-अपने एरिया की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी
एरिया 1की एरिया ऑफिसर पम्मी अरोड़ा जी एरिया -2 एरिया आफिसर वी अलका अग्रवाल जी एरिया _3 की एरिया ऑफिसर WE वर्षा अग्रवाल जी एरिया –4 की एरिया ऑफिसर –अर्चना मिश्रा जी एरिया– 5 की एरिया ऑफिसर उषा जैन जी एरिया_ 6 की एरिया ऑफिसर अर्चना श्रीवास्तव जी द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया
उद्बोधन की कड़ी में District चीफ एडवाइजर WE अंशु गोयल जी
District फाउंडर मेंबर व संरक्षिका वी लता आर्या जी मल्टीपल सचिव वी आरती भाटिया जी
व मल्टीपल कोषाध्यक्ष वी चित्र मेलमाने जी व मल्टीप्ल सहसचिव आशा गुप्ता जी अंत में मुख्य अतिथि मल्टीप्ल डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट WE रजनी शेट्टी ने सारगभित शब्दों में उद्बोधन दिया
महिलाओं के इस संस्था के सेवा कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की
District प्रोजेक्ट.. नव विहान..नव सोपान व
मल्टीप्ल के 9 सूत्रीय कार्यक्षेत्र के अंतर्गत काम करने पर पूर्व जोर दिया महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु 108 क्लबो द्वारा सिलाई मशीन प्रदान करने पर जोर दिया हुआ प्रत्येक क्लब जो सिलाई मशीन देगा उसे मल्टीप्ल में व District द्वारा सम्मानित किया जाएगा इसकी घोषणा भी की

District 323G3 के द्वारा अभी तक 13 सिलाई मशीन प्रदान की है इसके लिए तालिया से उनका स्वागत कियाहै
मल्टीपल के 9 सूत्रीय कार्य क्षेत्र
महिला सशक्तिकरण_
सक्षम नारी
बाल कल्याण.. शिक्षा हर बच्चे का अधिकार
स्वास्थ्य सभी के लिए पर्यावरण ..भविष्य बचाए वरिष्ठ नागरिक.. उनकी भलाई
जीव दया …दुनिया सबके लिए
व्यावसायिक.. कौशल युवा हमारा भविष्य
दिव्यांगों की सहायता ….विशेष जरूरत स्थाई परियोजना …स्थाई प्रभाव

District के
नव .विहान नव.. सोपान प्रोजेक्ट पर काम करने पर जोरदिया गया
द एसोसिएशन ऑफ़ द व क्लब्स ऑफ़ इंडिया डिस्ट्रिक्ट 323G3
की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट WE अनीता फरमानिया द्वारा अंत मे अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया
डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनीता फरमानिया द्वारा सभा समाप्ति की घोषणा के साथ District second कैबिनेट बैठक की समाप्ति हुई
मंच संचालन का समां बांधा वी जगदीश सलूजा व नीरज अग्रवाल जी द्वारा
सभा समाप्ति के पश्चात
बांधवगढ़ की वनो भूमि पर मोगली रिसोर्ट में अनीता फरमानिया जी द्वारा आदिवासी नृत्य का आयोजन किया गया था जिसमें मल्टीप्ल व District के सभी पदाधिकारी गण सदस्य गण जमकर थिरके
आदिवासी नृत्य पर₹15000 की बारिश की गई सभी क्लबो व मल्टीपल प्रेसिडेंट द्वारा
District 323 G3 के 32 क्लबो के मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से 85
सदस्यों ने शिरकत की
सभी सदस्यों का अनीता फरमानिया द्वारा धन्यवाद आभार
प्रकट किया गया
पदचिह्न नहीं छाया बनकर में संग आप सबके रहना चाहूं नदियों की अविरल धारा सी आप सबके संग बहना चाहूं मन की बगिया में प्रेम भाव के जो पुष्प खिलाए हैं उनका यूं ही बस ताजा रखना चाहूं यूं ही बस ताज रखनाचाहूं
विचारों में उलझन वाणी मौन हो रही इस अपार स्नेह एवं सम्मान का किन शब्दों में शुक्रिया अदा करूं
निशब्द हूं
सभी साथियों के लिए
हम चलेंगे साथ-साथ लेकर हाथों में हाथ मंजिल चाहे जितनी दूर हो पहुंचेंगे साथ-साथ
शुक्रिया शुक्रिया

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button