मनेन्द्रगढ़

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत पहुंचे कोरिया जिला बैकुंठपुर साथ में थी इस क्षेत्र सांसद श्रीमती जोशना महान बड़े धूमधाम से मनाया गया श्रीमती जोशना महंत का जन्मदिन संसद का चुनाव जीतने पर पदाधिकारी और कार कार्यकर्ताओं को किया धन्यवाद और दी बधाई

मनेन्द्रगढ़ जिला एनसीबी,चिरमिरी 18 नवंबर को नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत एवं सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत कोरिया, भरतपुर एवं एमसीबी जिला के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में आभार प्रदर्शन करने के लिए पुर्व कोरिया जिला अध्यक्ष नज़ीर अज़हर की बैकुंठपुर स्थित मैरेज गार्डन में उपस्थित हुए,सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत की जन्मदिन होने के चलते सारे कार्यकर्ताओं ने केक काट कर उनकी जन्म दिन को मनाने के उपरांत चरणदास महंत एवं,श्रीमती ज्योत्स्ना कोरिया, भरतपुर और एमसीबी जिलें से लोकसभा चुनाव में भारी विजय के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आभार प्रदर्शन किए,इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुर्व विधायक गुलाब कमरों, पुर्व विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, नज़ीर अज़हर,‌ अशोक श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता,वकील रमेश सिंह, यवत सिंह, वेदांती तिवारी, योगेश शुक्ला अजय सिंह, श्रीमती प्रभा पटेल राजकुमार केसरवानी कृष्ण मुरारी तिवारी, हरजीत सिंह छाबड़ा टीटू हारून मेमन बलवीर सिंह रफीक मेमन राजेश साहू फहीम खान मकसूद आलम ध्रुपद चौहान शरण सिंह श्रीमती युवा नेता हाफिज मेमन रामनरेश पटेल राखी सिंह श्रीमती बबिता सिंह, एमसीबी ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष ‌ बलदेव दास, गोपाल द्विवेदी, भागवत साहु, सुर्य प्रकाश सिंह, ओंकार नाथ पांडेय, अंजन मुखर्जी उपस्थित रहे।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button