मनेन्द्रगढ़

आम आदमी पार्टी एसडीएम भरतपुर चार महा, ग्राम पंचायत घघरा पूर्व स्वीकृती हुई कार्यो को चालू कराए जाने की मांग दिया ज्ञापन

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी 25 नवंबर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा एवं श्रीमती सुखमंती सिंह आम आदमी पार्टी लोक सभा उपाध्यक्ष एवं जनहित संघ पण्डो विकास समिती के प्रदेश महिला प्रभारी जी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत घघरा के आश्रित ग्राम पोंडी डोल के निवासी पण्डो जाति जो विशेष पिछड़ी जन जाति से आते हैं एसडीएम भरतपुर को चार माह पूर्व स्वीकृति हुए कार्यों को चालू कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग की है कि दिनांक 23/07/2024 वा 19/07/2024 को कुल स्वीकृति कार्य 5 नग कुल स्वीकृति राशि 69.69 लाख रुपए तकनीकी स्वीकृति प्रदान किया गया है जो कोटाडोल मुख्य मार्ग से ग्राम पोंड़ी डोल मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण 2 नग तथा RCC पुलिया निर्माण (दो नग) वा पक्का चकडेम निर्माण कार्य आज 4 माह से स्वीकृति है जिसे जल्द से जल्द शुरू कराए जाने की मांग की गई है। ग्राम पंचायत घघरा के आश्रित ग्राम पोंडी डोल के लिए स्वीकृति कार्य शुरू नहीं होने की स्थित में ग्राम पोंडी डोल के निवासी तथा जनहित संघ पण्डो विकास समिति के साथ आम आदमी पार्टी जिला इकाई MCB के द्वारा उग्र आंदोलन एवं चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी समस्त जवाब देही शासन प्रशासन की होगी।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button