मनेन्द्रगढ़
विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल में संविधान के पालन व रक्षा की शपथ ली गयी

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल मनेन्द्रगढ़ में संविधान दिवस के अवसर पर देश के संविधान की प्रस्तावना और उद्देशिका का वाचन किया गया एवं विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा महान भारत के संविधान के सदैव पालन करने व रक्षा करने की शपथ ली गयी।
इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती इन्द्रा सेंगर ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संविधान दिवस की शुभकामनाएॅ देते हुए इसके निर्माण की जानकारी प्रदान की एवं इसकी आवश्यकता व इसके पालन और रक्षा करने के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संस्था के विद्यार्थी व शिक्षकगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।