75,वें संविधान दिवस के अवसर पर साक्षरता शिविर लगाया अध्यक्ष सुश्री कुं सुनीता साहू आदेश अनुसार

मनेन्द्रगढ़ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुंठपुर जिला कोरिया छ.ग. के जिला न्यायाधीश रिजवान खान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा एवं तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष सुश्री कु. सुनीता साहू के आदेशानुसार दिनांक 26/ 11 /24 को 75 वें संविधान दिवस के अवसर पर साक्षरता शिविर लगाया गया ।
स्थान-शा.उ.मा.वि.(ई संवर्ग) मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी छ ग
स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका, छात्राओं, पी एल बी ,व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता विशोख खरे और श्रीमती पूनम गुप्ता के द्वारा संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।-15 अगस्त 1947 को देश की आजादी के बाद संविधान की आवश्यकता को महसूस किया गया संविधान तैयार करने में 2 वर्ष 11 मा और 18 दिन का वक्त लगा।-संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था जिसमें भारत के एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया। भारतीय संविधान के निर्णायक का डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को दिया जाता है। और साथ में कर्तव्य 11 का शपथ लिया गया झागड़ाखांड के पीएलबी शंकर सिंह भी उपस्थित रहे