मनेन्द्रगढ़

समाजसेविका अनीता फरमानिया और उनकी टीम प्राथमिक विद्यालयों में बांटे गए गर्म कपड़े और गरीब बच्चों को दिया ढेर,सारा प्यार

मनेद्रगढ़ जिला एमसीबी ग्रामीण एवं दूरस्थ दुर्गम क्षेत्रों में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए विभिन्न संस्थाओं से जुड़ी समाजसेविका अनीता फरमानिया के द्वारा प्राथमिक शाला कलमडांड़, बसोरपारा,, चिमटी मार के प्राथमिक विद्यालयों में दर्ज शत् प्रतिशत विद्यार्थियों को गर्म कपड़ों एवं कापियों का वितरण किया । लालपुर के कलमडांड़ विद्यालय परिसर में आयोजित गर्म कपड़े वितरण समारोह में अनीता फरमानिया द्वारा स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अभावग्रस्त हर बच्चे को यथासंभव मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने एवं मन लगाकर पढ़ने की बात कही। इस अवसर पर योग परामर्श और प्रशिक्षण केंद्र के संचालक सतीश उपाध्याय, प्रधान पाठिका किरण तिर्की, तरसिला टोप्पो, खुशबू दास, अलका सिंह, कुमारी प्रिया दुबे, संकुल शैक्षिक समन्वयक चंद्रभूषण सोनी, श्रीमती अनारकली श्रीमती लिली खेस, शाला प्रबंधन समिति कलमडांड़ की अध्यक्ष, प्राथमिक शाला बसोर पारा के वरिष्ठ शिक्षक मो शमीम , मेरी प्रकाश गुप्ता ,प्रतीक्षा श्रीवास्तव, प्रज्ञा श्याम प्राथमिक शाला चिमटीमार से संतोष कुमार श्याम, श्रीमती संध्या देवी, अरुणिमा जायसवाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पार्वती मरकाम आदि उपस्थित थे। संस्था संस्था की ओर से संतोष कुमार श्याम श्रीमती लिली खेस, किरण तिर्की द्वारा अनिता फरमानिया का आभार व्यक्त किया गया।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button