मनेन्द्रगढ़

जिला मुख्यालय एमसीबी स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने लोगों को एचआईवी के खतरे से सावधान किया,विश्व एड्स दिवस पर जागरुकता अभियान भी चलाया गया

मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी विश्व एड्स दिवस के मौके में जागरुकता अभियान का आगाज किया गया. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल खुद जागरुकता अभियान में शामिल हुए. इस मौके पर बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को एड्स से होने वाले खतरे को लेकर आगाह किया. स्वास्थ्य मंत्री और कलेक्टर ने भी लोगों को एड्स जैसी खतरनाक बीमारी के बारे में सचेत किया. जागरुकता अभियान के जरिए लोगों से डरने के बजाए बीमारी से लड़ने की अपील भी की गई.,विश्व एड्स दिवस पर जागरुकता अभियान जागरुकता अभियान में शिरकत करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनको आज रायपुर में होना चाहिए था. उनका विधानसभा क्षेत्र यहां है लिहाजा उन्होने यहां के लोगों को जागरुक करने का बीड़ा उठाया. श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि बीमारी जरुर खतरनाक है पर सही समय पर इसका इलाज शुुरु हो तो बीमारी को खत्म किया जाता सकता है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एचआईवी के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजााफ चिंता का कारण है.एड्स से जुड़े मिथकों को दूर करने की आज जरुरत है. लोगों को इस बीमारी से डरने के बजाए इलाज कराना चाहिए. सही समय पर इलाज मिलने से बीमारी को हराया जा सकता स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है. वायरस थेरेपी, खोला जाएगा जागरुकता अभियान के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा ऐलान भी किया. जायसवाल ने कहा कि मनेंद्रगढ़ में जल्द ही मेट्रो वायरस थेरेपी सेंटर,खोला जाएगा. इस मौके पर कलेक्टर ने भी कहा कि स्कूलों में एड्स से जुड़े विषयों के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता भी कराई जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया,कलेक्टर डी राहुल वेंकट, एडिशनल एसपी अशोक वाड़ेगांवकर, मनेन्द्रगढ़ एसडीओपी अलेक्स टोप्पो सी एम एच ओ डा. खरे समेत जिले के अधिकारी और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा भाजपा नेता रामचरित द्विवेदी राहुल सिंह मंडल अध्यक्ष जायसवाल प्रमोद बंसल महेंद्र प्रताप सिंह रामधेनू जायसवाल हरीश शर्मा और काफी संख्या में भाजपा की कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे चैनपुर स्थित ए के इंस्टिट्यूट आफ नर्सिंग की छात्राओं ने दी जागरूकता कार्यक्रम की प्रस्तुति.

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button