मनेन्द्रगढ़

चिरमिरी क्षेत्र में पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही कबाड़ियों,बड़े दुर्घटना बचा जा सके

मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी,चिरमिरी सूरजपुर डबल मर्डर के बाद पुलिस प्रशासन कबाड़ियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. एमसीबी और चिरमिरी क्षेत्र के कबाड़ कारोबारियों पर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. पुलिस ने चिरमिरी के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध कबाड़ के धंधे को खत्म करने के लिए मुहिम छेड़ दी है. नगर पुलिस अधीक्षक दीपिका मिंज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कबाड़ माफियाओं पर छापा मारा और उन्हें तत्काल अवैध कारोबार बंद करने की सख्त चेतावनी दी.कबाड़ माफियाओं पर शिकंजा,सूरजपुर डबल मर्डर का मुख्य आरोपी कुलदीप साहू कबाड़ का काम करता था. जिसके बाद पुलिस कबाड़ियों पर सख्ती दिखा रही है. चिरमिरी क्षेत्र में कबाड़ से संबंधित चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने एसईसीएल चिरमिरी के उप-क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ मिलकर खदानों में हो रही चोरी पर भी सख्ती से नजर रखने की योजना बनाई है. पुलिस का प्रयास है कि किसी भी स्तर पर अवैध कबाड़ कारोबारियों को सिर उठाने का मौका न मिले और उनके नेटवर्क को तोड़ा जा सके.
एमसीबी में कबाड़ियों पर कार्रवाई
कबाड़ कारोबारियों में मची खलबली: चिरमिरी में पुलिस की लगातार दबिश और कार्रवाई से कबाड़ कारोबारियों के बीच खलबली मच गई है. नगर पुलिस अधीक्षक दीपिका मिंज ने बताया कि चिरमिरी में लगातार अवैध कबाड़ के कारोबारियों पर कार्रवाई की जा रही है. उनके गोदामों में छापा मारा जा रहा है. आगे भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button