मनेन्द्रगढ़

धान खरीदी में अन्नदाताओं को हो रही तकलीफ और परेशानी, पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने उठाई किसने की आवाज को किया बुलंद मांग नहीं पूरी होने पर एसडीएम कार्यालय करेंगे घेराव पूर्व विधायक गुलाब,कमरो

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा की इस जिले को कांग्रेस ने बनाया था लेकिन बीजेपी पार्टी ने इसे बदनाम कर दिया. उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की खराब हालत और बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने किसानों की परेशानियों को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने बताया कि वे लगातार धान खरीदी केंद्रों का दौरा कर रहे हैं और किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं समझ रहे हैं. किसानों ने उन्हें बताया कि प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का वादा किया गया था लेकिन हकीकत में सिर्फ 15 क्विंटल ही खरीदा जा रहा है. पूर्व विधायक ने कहा कि किसानों के रकबे में भी कटौती की गई है. साथ ही राजस्व रिकॉर्ड में बदलाव किया गया है जिससे किसानों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. किसानों ने शिकायत की की भाजपा ने सरकार बनने से पहले 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान देने का वादा किया था लेकिन अब उन्हें केवल 2300 रुपये मिल रहे हैं.पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने साथ ही कहा कि पहले जिले की 16 सहकारी समितियों में आदिवासी अध्यक्ष होते थे लेकिन अब उनकी जगह गैर-आदिवासियों को दे दी गई है.पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने बताया कि 2 तारीख को कलेक्टर का घेराव किया जाना था लेकिन कलेक्टर ने आश्वासन दिया था कि प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा जाएगा. इसके बावजूद केल्हारी क्षेत्र के किसानों ने शिकायत की कि अधिकतम 15 क्विंटल ही खरीदा जा रहा है. पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि किसानों और आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. जल्द ही एसडीम कार्यालय का घेराव किया जाएगा.और अन्नदाताओं की आवाज़ को सरकार तक पहुंचाया जाएगा. जब तक किसानों के साथ न्याय नहीं होगा

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button