मनेन्द्रगढ़

समाजसेविका श्रीमती अनीता फरमानिया स्कूल बच्चों को दिए गर्म कपड़े बच्चों की की मदद ग्रामीण के लोगों ने की सराहना गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट और खुशी दिखाई दी

मनेन्द्रगढ़ जिला,एमसीबी सर्दी के मौसम में गरीब बच्चों की सहायता करने के लिए एमसीबी जिले के समाजसेवी एवं फरमानिया चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता फरमानिया की ओर से गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गरीब छोटे बच्चों को निशुल्क गर्म कपड़े बांटे गए। यह कार्यक्रम माध्यमिक स्कूल केल्हारी के प्रांगण में आयोजित किया गया,संकुल केल्हारी के अन्तर्गत आने वाले स्कूलों के लगभग 400 जरूरतमंद स्कूली बच्चों को ठंडी से बचाव के लिए गर्म कपड़े बांटे गये। सर्दी के मौसम में इन बच्चों को कपड़े देने से इन गरीब बच्चों की वास्तविक सहायता हो सकेगी। इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा वर्तमान में संकुल केल्हारी अन्तर्गत छः प्राथमिक और चार माध्यमिक विद्यालय संचालित है जिसमें 400 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं। उन्होंने समाजसेवी का आभार व्यक्त करते हुए कहा हमारे छात्र छात्राओं की मूलभूत तकलीफें है जिन्हें 50 किलोमीटर दूर मनेंद्रगढ़ से अनीता फरमानिया आई है आपके द्वारा समाजिक हित के लिये किया गया यह कार्य अत्यंत सराहनीय एवं प्रशंसनीय है,इस अवसर पर अनीता फरमानिया ने कहा की ठंड को देखते हुए एमसीबी जिले के सभी स्कूलों में स्वेटर वितरण का काम कर रही है,उन्होंने,बताया,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र जायसवाल और स्कूलों के प्राचार्यो से संपर्क कर यह काम कर रहे हैं। बच्चों को स्कूली बैग, पेन भी वितरण कर रहे हैंआगे उन्होंने कहा जो भी जरूरतमंद है वो सामने आये जिससे हम उनको गर्म कपड़े स्वेटर, मफलर उनको पहुंचा सकें कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा की ये कार्य वाकई सराहनीय है सामाजिक सेवा में कार्य कर रहे लोग उनकी मदद के लिए इस तारीफ का कार्य करते रहें जिससे किसी भी बच्चे को ठंड के चलते बीमार ना पड़ना पड़े,इस कार्यक्रम में मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र जायसवाल, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विरेन्द्र पाण्डेय, केल्हारी संकुल प्राचार्य रामचंद्र नामदेव‌ एवं संकुल केल्हारी अंतर्गत स्कूलों के शिक्षकगणों की उपस्थिति रही।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button