मनेन्द्रगढ़

विकासखण्ड स्तर युवा उत्सव का आयोजन हुआ सम्पन्न,कला और संस्कृति के क्षेत्र में युवाओं को मिल रहा नया अवसर

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी,6 दिसंबर कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन में और खेल अधिकारी के गोपाल सिंह के मार्गदर्शन में मनेन्द्रगढ़ के सांस्कृतिक भवन में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस युवा उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में एमसीबी जिला अध्यक्ष अनिल केशवानी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सामूहिक लोकगीत की प्रस्तुति हरीदास एवं उनके साथी ग्राम बुंदेली द्वारा दी गई। व्यक्तिगत लोकगीत में प्रतीक झा (मनेन्द्रगढ़), कहानी लेखन में अदिति अग्रवाल (स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय), चित्रकला में इशिका सिंह (स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय), वक्तृत्व कला में जागेश्वर यादव (स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय), और कविता पाठ में सतीश पाण्डे (स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय) ने भाग लिया। विज्ञान मेले में खुशनुमा परवीन और साक्षी गुप्ता (ब्लॉशमिक एकेडमी, मनेन्द्रगढ़) ने अपनी प्रस्तुति दी। हस्तशिल्प में शुभम जायसवाल, कृषि उत्पादन में विष्णु प्रसाद द्विवेदी और ए.डी. बंजारा (मनेन्द्रगढ़) ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सामूहिक लोकनृत्य में सीता एवं साथी (शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय, मनेन्द्रगढ़) तथा सान्या और उनकी टीम ने अपनी प्रस्तुति दी।
सामूहिक लोकगीत में शिवशंकर और उनके साथी (बी.एड. कॉलेज), बलजीत और उनकी टीम (नेत्रहीन विद्यालय), और रविशंकर एवं साथी (शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय) ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। व्यक्तिगत लोकनृत्य में अंजली बहेलिया, छवि सोनकर, सुमिता, रोशनी, लक्ष्मी, नीलाक्षी, जतिन करोसिया और अनामिका सिंह ने हिस्सा लिया।
विज्ञान मेले में मैमूना अंसारी ने सौरमंडल का मॉडल प्रस्तुत किया, वेदांत तिवारी और अर्णव घोषाल ने ईवीएम का मॉडल दिखाया, प्रियांश ने डैम मॉडल पेश किया, और दिव्या दुबे ने प्रॉपर्टी ऑफ ट्राएंगल का प्रदर्शन किया। खुशनुमा परवीन और साक्षी गुप्ता ने भी प्रॉपर्टी ऑफ ट्राएंगल पर कार्य किया। मो. रिहान खान ने ऑर्गेनिक फार्मूला पर काम किया और सक्षम अग्रवाल ने मैथेमेटिक एंगल की जानकारी दी,इस दौरान मुख्य अतिथि अनिल केशरवानी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है, जहां युवाओं की औसत आयु 30 प्रतिशत है। उन्होंने युवाओं को अपनी प्रतिभा और कौशल को निखारने के लिए इस प्रकार के आयोजनों में भाग लेने की प्रेरणा दी,उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों से युवा जिला स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं और राज्य स्तरीय महोत्सव में भाग लेकर अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित कर सकते हैं। आगे उन्होंने स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए युवाओं को स्वस्थ और ऊर्जावान रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि युवा मनुष्य में परिवर्तन लाने का जुनून होता है, लेकिन इसे सही दिशा देने में शिक्षक और अभिभावकों की भूमिका अहम होती हैथे, इस कार्यक्रम में धर्मेन्द्र पटवा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, प्रतिमा पटवा, गीता , पार्षद सुनैना विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके साथ ही प्रधान अध्यापक और प्राचार्यगढ़ कार्यक्रम में उपस्थित थे

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button