मनेन्द्रगढ़

मनेंद्रगढ़ विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री की पहल पर सिद्ध बाबा पहाड़ शिव मंदिर के लिए विकास कार्यों की मिली स्वीकृति,रोपड़, पेयजल व्यवस्था एवं अन्य जन सुविधाओं हेतु 74 लाख रूपए की मिली स्वीकृति

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी, 19 दिसंबर
मनेंद्रगढ़ वनमंडल में सिद्ध बाबा पहाड़ शिव मंदिर स्थानीय लोगों की आस्था का एक बड़ा केंद्र है। स्थानीय लोगों के द्वारा लंबे समय से यहां पर विकास कार्यों की मांग की जाती रही है। लोगों की मांग को देखते हुए मंदिर के विकास कार्यों के लिए मनेंद्रगढ़ के स्थानीय विधायक एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने वन विभाग से राशि आवंटित करने की मांग रखी थी। श्री श्याम बिहारी जायसवाल की पहल पर वन विभाग ने पर्यावरण वानिकी योजना अंतर्गत ईको पर्यटन केंद्र एवं दार्शनिक स्थलों से संबंधित विकास कार्यों के लिए बजट आवंटन जारी किया है।इस बजट आवंटन में मनेंद्रगढ़ वनमंडल मे स्थित सिद्ध बाबा पहाड़ शिव मंदिर के विकास कार्यों के लिए 74 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से मंदिर परिसर में रोपड़, पेयजल व्यवस्था एवं अन्य जन सुविधाओं का विकास होगा। इन विकास कार्यों से सिद्ध बाबा पहाड़ शिव मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। स्थानीय लोगों ने मंदिर के विकास के लिए 74 लाख रूपए की राशि स्वीकृत होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का आभार प्रकट किया है।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button