मनेन्द्रगढ़

क्विज प्रतियोगिता ने बच्चों ने लहराया परचम,दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी बैकुंठपुर में सम्मानित हुए

मनेन्द्रगढ़, जिला एमसीबी शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय और सीबीएसई पाठ्यक्रम से संचालित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में एक निजी समाचार पत्र द्वारा आयोजित परीक्षा में विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।क्षेत्र में प्रसारित एक निजी समाचार पत्र द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कई विषयों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर पूछे गए थे। इस परीक्षा में विद्यालय के कक्षा पांचवी से लेकर बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस परीक्षा में संस्था के कई विद्यार्थी सफल हुए। चयनित सभी प्रतिभागियों को 22 दिसंबर 2024 को कोरिया जिले के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में सम्मानित किया गया।इन बच्चों ने विद्यालय का नाम किया रोशन,मोहम्मद अब्दुल्ला, कक्षा- छठवीं दिव्यांशी टुडू, कक्षा- सातवीं
शैली जायसवाल, कक्षा- आठवीं
बानी कौर, कक्षा – आठवीं
लीजा दीवान, कक्षा- नवमी
मनजोत सलूजा, कक्षा- नवमी
स्वराज विश्वकर्मा,कक्षा- दसवीं
तनिष्क गौतम, कक्षा- दसवीं
अपूर्व कृष्ण दुबे, कक्षा- ग्यारहवीं समृद्धि अग्रवाल, कक्षा- ग्यारहवीं
खुशी जायसवाल,कक्षा- बारहवीं
विद्यालय प्रबंधन ने दी बधाई
संस्था के प्राचार्य डॉक्टर बसंत कुमार तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आपकी मेहनत, लगन और समर्पण का यह परिणाम है जो हम सभी को गौरान्वित महसूस कराता है। आपने जो उपलब्धि हासिल की है वह न केवल आपके माता-पिता और शिक्षकों के लिये बल्कि पूरे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है।
संस्था की निदेशिका श्रीमति पूनम सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहें और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें। इसी क्रम में विद्यालय के चारों सदनों के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें टैगोर सदन एवं कलाम सदन के मध्य अंतिम पारी खेली गई जिसमे कलाम सदन के प्रतिभागियों ने जीत हासिल की,प्राचार्य डॉ. तिवारी एवं खेल एवं शारीरिक शिक्षक प्रेम कुमार वर्मा ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button