दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में एकता प्रेम और सद्भावना का पर्व क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया बच्चों ने इस कार्यक्रम में एक जुटता प्रेम एवं भाईचारे का महत्व समझा

मनेंद्रगढ़, जिला एमसीबी में विद्यालयी शिक्षा का उत्कृष्ट संस्थान दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में, एकता प्रेम और सद्भावना का पर्व क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया।इस पर्व के उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार के तत्वाधान में सर्वप्रथम विशेष प्रातः सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्री प्राइमरी कक्षाओं सहित कक्षा बारहवीं तक की छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लिया, सर्वप्रथम कक्षा छठवीं की छात्र-छात्राओं ने गीत ‘ओ कम ऑल’ पर सुमधुर प्रस्तुति दी तत्पश्चात कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य ‘ जिंगल बेल’ प्रस्तुत किया गया इसके पश्चात गीत ‘ ग्लोरिया’ की प्रस्तुति कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों द्वारा दी गई, कार्यक्रम के अंत में इस पर्व की महत्ता पर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती ‘ एलविना कांडोथ’ द्वारा प्रकाश डाला गया, श्रीमति कांडोथ ने विद्यार्थियों को बताया कि यह यह त्योहार ईसा मसीह के जन्मदिन का अवसर है जिन्हें हम ईश्वर का पुत्र और मानवता का उद्धारकर्ता मानते हैं इस पर्व में आशा, प्रेम और मोक्ष जैसे विषयों पर जोर दिया गया है, उन्होंने विद्यार्थियों को क्रिसमस शब्द, क्रिसमस ट्री और क्रिसमस के सितारे का महत्व भी बताया उन्होंने बताया कि यीशु का प्रमुख संदेश एक दूसरे से प्रेम, क्षमा,गरीबों की मदद करना है,इसी क्रम में विद्यालय की प्री प्राइमरी कक्षाओं ने रेड डे एवं पॉटलक पार्टी का भी आयोजन किया बच्चों ने इस कार्यक्रम में एकजुटता ,प्रेम एवं भाईचारे का महत्व समझा एवं सभी प्रकार के भेदभाव से दूर होकर पॉटलक पार्टी में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया, विद्यालय परिवार द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया जिसमें शिक्षकों ने बाजी मारी। क्रिसमस पर्व के महत्व पर संस्था के प्राचार्य डॉक्टर बसंत कुमार तिवारी ने बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि क्रिसमस अद्वितीय सुन्दरता और महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाला एक खुशी का अवसर है यह पर्व विविध पृष्ठभूमि के लोगों के लिए एक साथ आने एकता की भावना को बढ़ावा देने और खुशी फैलाने का समय है यह पर्व हमें सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों से जोड़ता है हम सभी मिलकर खुशियों का यह पर्व मनाएं और समाज में सहयोग तथा प्रेम और करुणा का संदेश फैलाएं।संस्था की निदेशिका का श्रीमती पूनम सिंह ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस का त्यौहार हमें प्रेम एकता और उदारता का संदेश देता है यह अवसर हमें सिखाता है कि हमें एक दूसरे के प्रति दया करना और सहयोग की भावना रखनी चाहिए। यह अवसर न केवल हमारे बच्चों के लिए खुशियों का स्रोत है बल्कि उन्हें जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों से परिचित कराने का भी माध्यम है हम सभी आज इस त्यौहार पर समाज में प्रेम और सद्भाव का संदेश फैलाने का प्रण लेते हैं।