मनेन्द्रगढ़
मुख्यमंत्री द्वारा विमोचित -“गौ विज्ञान ग्रंथ-का वितरण किया गया।गौ वंश की,पौराणिक मान्यताओं से परिचित होंगे मनेद्रगढ़ के हजारों परीक्षार्थी

- मनेद्रगढ़ प्रदेश मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा विमोचित -” गौ- धर्म और विज्ञान” ग्रंथ का वितरण एमसीबी जिले के पंजीकृत परीक्षार्थियों को किया गया,ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा- “गांवो विश्वस्य मातर” उद्देश्य के साथ गौ- विज्ञान परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी को किया जा रहा है। परीक्षा के विधिवत संचालन के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह नीरज अग्रवाल, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सतीश उपाध्याय सेवानिवृत्त व्याख्याता कनक कांति डे एवं मनोहर लाल खियानी को ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा गौ विज्ञान परीक्षा हेतु तैयार किए गए पाठ्यक्रम के आधार मनेद्रगढ़ एवं आसपास के अंचल के माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी तथा महाविद्यालय के लगभग 940 परीक्षार्थी गौ- विज्ञान परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इस परीक्षा के माध्यम से पौराणिक धर्म ग्रंथो में
उल्लेखित गौ माता का की महत्ता को प्रतिपादित करने के उद्देश्य से एमसीबी जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 4 जनवरी को आयोजित होने वाली गौ विज्ञान परीक्षा में लगभग 1000 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस परीक्षा के माध्यम से गौ माता का आध्यात्मिक महत्व की जानकारी स्कूली छात्राओं को मिल सकेगी।
छत्तीसगढ़ शासन के प्राथमिकता क्रम में रखे गए एवं माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा विमोचित गौ विज्ञान परीक्षा के संदर्भ ग्रंथ में -“समुद्र मंथन से गाय की उत्पत्ति,, “भगवान श्री राम और गाय, गोवंशों का पुराणों में महत्व, भगवान कृष्ण और गाय, गौ सेवा की पौराणिक कथाएं, भिन्न-भिन्न मत संप्रदाय में गाय का स्थान, गौ माता हमारी संस्कृति का आधार, देश के विभिन्न प्रांतो में पाई जाने वाली देशी गोवंश की प्रजाति, छत्तीसगढ़ की कोसली गाय, भारतीय और विदेशी नस्लों की गायों में अंतर, गाय के दूध दही और घी की विशिष्टता, गाय के गोमूत्र की विशिष्टता, स्वर्णप्राशन, गाय का गोबर, पंचगव्य का महत्व , जैविक खाद ग्लोबल वार्मिंग वार्मिंग रोकने में गाय की भूमिका मॉडल प्रश्नोत्तरी आदि महत्वपूर्ण विषयों से गौ विज्ञान परीक्षा के माध्यम से स्कूली छात्राओं को अवगत कराया जाएगा। गो विज्ञान परीक्षा के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा एवं जिला स्तर पर एवं राज्य स्तर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सतीश उपाध्याय ने जिला स्तर पर विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को आकर्षक आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं गौ उत्पादन किट प्रदान किया जाएगा। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अंजलि कंप्यूटर स्कूल रोड, और वार्ड नंबर 10 स्थित योग परामर्श एवं प्रशिक्षण केंद्र के संचालक से संपर्क किया जा सकता है।
4 जनवरी को मनेद्रगढ़ के निजी एवं शासकीय विद्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्र के बरकेला, कोथारी, सीरियाखोह, नागपुर, केल्हारी पसोरी, धर्मपुर,, साल्ही, लालपुर डोमनापारा, घुटरा भलौर ,नौगई, बंजी बुंदेली ,भौता आदि विद्यालयों में गौ विज्ञान परीक्षा होगी।